logo-image

अफगान के तीन प्रांतों में भारी लड़ाई जारी (लीड-1)

अफगान के तीन प्रांतों में भारी लड़ाई जारी (लीड-1)

Updated on: 08 Aug 2021, 11:45 AM

काबुल:

अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच इस समय तीन उत्तरी प्रांतों कुंदुज, सर-ए-पुल और जज्जान में भारी लड़ाई जारी है, जहां संघर्ष में नागरिकों के हताहत होने की खबर है। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि कुंदुज में संघर्ष शहर के केंद्र में पहुंच गया है और कुछ प्रमुख सरकारी इमारतों पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है।

प्रांतीय जन स्वास्थ्य निदेशालय ने कहा कि शुक्रवार शाम से शुरू हुई कुंदुज झड़पों में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं और 39 अन्य घायल हो गए हैं।

प्रांत के एक सूत्र ने कहा कि पुलिस मुख्यालय और कुंदुज शहर के केंद्र में मुख्य चौराहे के पास संघर्ष तेज हो गया है।

इस बीच सूत्रों ने बताया कि सर-ए-पुल में लड़ाई सूबे की राजधानी और संचारक जिले तक पहुंच गई है।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि तखर और बदख्शां प्रांतों में भीषण लड़ाई जारी है।

बदख्शां में, पुलिस ने कहा कि फैजाबाद शहर पर तालिबान को अफगान बलों ने पीछे धकेल दिया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.