अगले एक हफ्ते तक दिल्ली समेत मध्य-पश्चिम भारत में चलेगी लू

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग में तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार और शुक्रवार दोनों को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Heat Wave new

दिल्ली की सर्दी ही नहीं दिल्ली की गर्मी भी बनाएगी रिकॉर्ड.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत में लू चलने का दौर जारी रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 39-41.2 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा, जबकि महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग में तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार और शुक्रवार दोनों को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसी तरह, पालम वेधशाला में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड (40.1), रिज (40.9), आयानगर (40.3), जाफरपुर (40.0), नजफगढ़ (40.6), नरेला (41.7), पीतमपुरा (41.4) दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, द्वारका (41.5), गुड़गांव (40.8) और नोएडा (39.4) में और दिल्ली के मयूर विहार में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisment

पश्चिम राजस्थान के अधिकांश हिस्सों, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों और हरियाणा के कुछ हिस्सों में लू से गंभीर लू की स्थिति देखी गई, जबकि पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और जम्मू संभाग के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति देखी गई. महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पूरे भारत में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद अकोला (महाराष्ट्र) में 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकांश हिस्सों में हीट वेव से लेकर गंभीर हीट वेव की स्थिति 31 मार्च को कई हिस्सों में और पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 31 मार्च को जारी रहने की संभावना है. अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव से गंभीर हीट वेव की स्थिति 31 मार्च को दक्षिण हरियाणा और दिल्ली में रहेगी. आईएमडी के पूवार्नुमान में कहा गया है, 'इसी अवधि के दौरान इन क्षेत्रों में कुछ इलाकों में गर्मी की लहर की स्थिति के साथ 1-3 अप्रैल के दौरान इन क्षेत्रों में स्थानिक रूप से और तीव्रता के मामले में कम होने की संभावना है.'

भारत भर में कई स्थानों पर तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया : गुजरात - राजकोट (41.3), अमरेली (41.5), भुज (41.8) और सुरेंद्र नगर (41.3); महाराष्ट्र - अमरावती (41.8), वाशिम (42.5), वर्धा (42.8), नागपुर (42.1), ब्रह्मपुरी (41.8) और गोंदिया (41.5), मालेगांव (41.0), सोलापुर (42.8), राजस्थान - गंगानगर (41.3), चुरू (43), बीकानेर (42.5), जैसलमेर (41.8), बाड़मेर (42.7), जोधपुर (41.2), पिलानी (42.8) और कोटा (41.6), मध्य प्रदेश - रतलाम (41.8), ग्वालियर (41.7), राजगढ़ (42.0), खंडवा (42.1), खरगोन (42.4), धार (41.2), खजुराहो (42.4), दमोह (41.8) और सतना (41.2) डिग्री सेल्सियस, आईएमडी डेटा दिखाया.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में कई इलाकों में तापमान 40 के पार होने की आशंका
  • अगले 4-5 दिनों के लिए आईएमडी ने जारी की हीट वेव अलर्ट
हीटवेव दिल्ली भारत INDIA लू delhi heat wave
      
Advertisment