महाराष्ट्र में भीषण गर्मी की वजह से दो लोगों की मौत, राज्यों में अलर्ट जारी

गर्मियां अभी शुरू ही हुई हैं और गर्मियों के तेवर देखने मिल रहे है।महाराष्ट्र सरकार ने गर्मी की वजह से हुई दो मौतों की पुष्टि की है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में भीषण गर्मी की वजह से दो लोगों की मौत, राज्यों में अलर्ट जारी

महाराष्ट्र में पड़ती भीषण गर्मी (फाइल फोटो)

गर्मियां अभी शुरू ही हुई हैं और गर्मियों के तेवर देखने को मिल रहे हैं। मार्च के महीने से ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है। 

Advertisment

महाराष्ट्र सरकार ने मार्च के महीने में पड़ रही इस भीषण गर्मी की वजह से हुई दो मौतों की पुष्टि की है। सरकार ने 160 नागरिक और उप जिला अस्पतालों को लू की चपेट में आये लोगों के लिए एक वार्ड स्थापित करने का निर्देश दिया है। 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने कहा, 'औरंगाबाद और सोलापुर जिलों में गर्मी की वजह से दो मौतें हुई है। सभी सिविल और उप-जिला अस्पतालों को गर्मी की बीमारियों के लिए वार्डों को पुनर्जीवित करने के लिए कहा गया है।'

 महाराष्ट्र के 'भीरा' में मंगलवार को 46.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। 

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, गुजरात और महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्से लू की चपेट मे है 

पश्चिम, मध्य और उत्तर भारत के कई हिस्सों में गर्म हवाओं की वजह से बढ़ते तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है जिससे इस बार पड़ने वाली गर्मी का अंदाजा लगाया जा सकता है। लू की चपेट में आने वाले राज्यों की संख्या तीन से बढ़कर नौ हो गई।

और पढ़ें: चैत्र नवरात्रि स्पेशल :पौष्टिक तत्वों से भरपूर है कुट्टू का आटा

'भीरा' देश की सबसे गर्म जगह रही वही 'अकोला' में 44.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और सीकर में भी गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए यहां अधिकतम तापमान 43 से 44.4 डिग्री तक पहुंच चुका है।

उत्तरप्रदेश में भी गर्मी अपना कहर कम नहीं बरसा रही है। बांदा में 43.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, अलाहाबाद में 42.3, झांसी में 41.6 डिग्री और बनारस में 41.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है

और पढ़ें: गर्मी में धूप, उमस, प्रदूषण से बालों और त्वचा का ऐसे रखें ख्याल

गुजरात भी भीषण गर्मी की चपेट में है। चार शहरों में 43 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। बनासकांठा जिले के 'दीसा' में सबसे ज़्यादा तापमान दर्ज किया गया

अहमदाबाद में नागरिक अधिकारियों ने एक 'Yellow वार्निंग' जारी कर दी है जिससे नागरिकों को बढ़ते तापमान में सावधानी बरतने के लिए कहा गया है

राज्य भर से गर्मी से संबंधित आपातकाल के 1400 से अधिक मामले जैसे पेट में दर्द, डिहाइड्रेशन और सीने में दर्द के कारण बेहोशी को रिपोर्ट किया गया है

आशंका जताई गई है कि मौसम के रूख को देखते हुए अगले कुछ ही दिनों में दिल्ली भी लू की चपेट में आ जाएगा। दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है।

महाराष्ट्र के नागपुर में एक अप्रैल तक अधिकतम तापमान के 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का अनुमान है, जो इस समय 42 डिग्री है।

गुजरात के अमरेली में अधिकतम तापमान 43 डिग्री, मध्य प्रदेश में ग्वालियर में 41.6 डिग्री और उत्तर प्रदेश के झांसी में 42.1 डिग्री पहुंच चुका है।

और पढ़ें: अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का रिलीज हुआ पोस्टर

HIGHLIGHTS

  • हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, गुजरात और महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्से लू की चपेट में है  
  • महाराष्ट्र सरकार ने गर्मी की वजह से हुई दो मौतों की पुष्टि की
  • राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और सीकर में  तापमान 43 से 44.4 डिग्री तक पहुंचा
  • गुजरात के 'अमरेली' में अधिकतम तापमान 43 डिग्री, मध्य प्रदेश में ग्वालियर में 41.6 डिग्री और उत्तर प्रदेश के झांसी में 42.1 डिग्री 

Source : News Nation Bureau

hariyana INDIA delhi madhya-pradesh rajasthan odisha temperature Chattisgarh Uttar Pradesh gujarat Jharkhand bhira mharashtra heat stroke
      
Advertisment