बीजेपी सांसद की समस्या सुनकर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा-यह समस्या मेरे साथ भी थी

तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के सदस्यों में तीखी नोंकझोंक हुई.

तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के सदस्यों में तीखी नोंकझोंक हुई.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Om Birla

ओम बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष( Photo Credit : न्‍यूज स्‍टेट)

भाजपा सांसद राज बहादुर सिंह ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में अपनी सीट खम्भे के पीछे होने का उल्लेख करते हुए खुद को ‘खम्भे का शिकार’ बताया तो स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि पहले वह भी खम्भे के पीछे बैठते थे. दरअसल, शून्यकाल के दौरान सिंह जब बोलने खड़े हुए तो सदन में लगी स्क्रीन पर उनका चेहरा नहीं दिखा . इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं खम्भे का शिकार हूं, दिखता नहीं हूं.’

Advertisment

इस पर बिरला ने कहा कि पहले मैं भी खम्भे के पीछे बैठता था. शून्यकाल के दौरान भाजपा की लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल में पैरा-टीचरों की हड़ताल का मुद्दा उठाया और राज्य सरकार पर शिक्षकों को वेतन नहीं देने का आरोप लगाया. इस पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के सदस्यों में तीखी नोंकझोंक हुई.

कांग्रेस के हिबी इडेन ने बीएसएनएल के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार को इस मामले पर ठोस कदम उठाना चाहिए. कांग्रेस के गुरजीत औजला, शिवसेना के गजानन कीर्तिकर और श्रीकांत शिंदे, भाजपा के अर्जुन सिंह, जसकौर मीणा, धर्मवीर सिंह, गणेश सिंह, एम पटेल और तृणमूल कांग्रेस के प्रसून बनर्जी ने अपने क्षेत्रों तथा कई अन्य मुद्दे उठाए. 

Source : भाषा

Parliament Winter Session Loksabha Speaker BJP MP trouble from Pillar OM Birala
      
Advertisment