नीरव मोदी (फाइल फोटो)
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले में आज शुक्रवार को लंदन की वेस्ट मिंस्टर कोर्ट में बड़ी सुनवाई होगी. बेल मिलेगी या नीरव मोदी जेल में ही रहेगा, इस पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. आज की सुनवाई में यह तय हो जाएगा. सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संयुक्त टीम भी लंदन पहुंच गई है. नीरव मोदी के वकील आनंद दुबे कोर्ट पहुंच गए हैं..
United Kingdom: Joint team of Indian agencies Enforcement Directorate (ED) and Central Bureau of Investigation (CBI) arrives for Nirav Modi's bail hearing at Westminster Magistrate Court in London. pic.twitter.com/A4qPNqb7j9
— ANI (@ANI) March 29, 2019
पीएनबी के 13,500 करोड़ रुपये के कर्ज की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी नीरव मोदी को पिछले सप्ताह लंदन में गिरफ्तार किया गया था. सुनवाई से पहले ईडी और सीबीआई की टीम ने वहां अधिकारियों से मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो कोर्ट में भारत आज नए सबूत पेश करेगा.