नीति आयोग ने तैयार किया मसौदा, आयुर्वेद की प्रैक्टिस करने के लिए देनी होगी 'एग्जिट' परीक्षा

युर्वेद समेत सभी भारतीय चिकित्सा प्रणालियों का अभ्यास करने के लिए लाइसेंस लेने के इच्छुक मेडिकल स्नातकों को जल्द ही एक संयुक्त परीक्षा 'एक्जिट' को पास करना होगा।

युर्वेद समेत सभी भारतीय चिकित्सा प्रणालियों का अभ्यास करने के लिए लाइसेंस लेने के इच्छुक मेडिकल स्नातकों को जल्द ही एक संयुक्त परीक्षा 'एक्जिट' को पास करना होगा।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
नीति आयोग ने तैयार किया मसौदा, आयुर्वेद की प्रैक्टिस करने के लिए देनी होगी 'एग्जिट' परीक्षा

प्रतीकात्मक चित्र

स्वास्थ्य मंत्रालय राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक की तर्ज पर एक कानून प्रस्तावित करने जा रही है। इसके अनुसार आयुर्वेद समेत सभी भारतीय चिकित्सा प्रणालियों का अभ्यास करने के लिए लाइसेंस लेने के इच्छुक मेडिकल स्नातकों को जल्द ही एक संयुक्त परीक्षा 'एक्जिट' को पास करना होगा।

स्वास्थय मंत्रालय ने इस बिल को मसौदे के रूप में तैयार कर लिया है।

Advertisment

इसके अनुसार होम्योपैथी और भारतीय चिकित्सा प्रणालियों में उच्च शिक्षा को संचालित करने वाले दो वैधानिक निकायों भारतीय चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी को बदल कर एक नए नियामक ‘राष्ट्रीय भारतीय औषधि एवं होम्योपैथी प्रणाली आयोग’ का गठन करना चाहते है।

आयुष मंत्रालय ने नीति आयोग से विमर्श कर प्रस्तावित विधयेक में 'इंटीग्रेटिव मेडिसिन' को शामिल करने की योजना बनाई है, जिससे आयुष की प्रैक्टिस करने वालों को आधुनिक औषधि प्रणालियों की प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा।

इन आधुनिक औषधि प्रणालियों की प्रैक्टिस करने के लिए उन्हें एक 'ब्रिज कोर्स' करना होगा।

यह भी पढ़ें : केजरीवाल के साथ एलजी करते हैं चपरासियों जैसा बर्ताव: विपक्ष

Source : News Nation Bureau

Health Ministry NITI Aayog National Medical Commission Bill
Advertisment