स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का दावा- चीन से आई 63 हजार PPE किट खराब, नहीं पूरे करती मापदंड

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का दावा है कि लगभग 63,000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट जो अभी हाल में ही चीन से आई है, अपने मानदंडों को पूरा नहीं करती है. उसमें कोई न कोई कमी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का दावा है कि लगभग 63,000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट जो अभी हाल में ही चीन से आई है, अपने मानदंडों को पूरा नहीं करती है. उसमें कोई न कोई कमी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
corona virus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के सूत्रों का दावा है कि लगभग 63,000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट जो अभी हाल में ही चीन से आई है, अपने मानदंडों को पूरा नहीं करती है. उसमें कोई न कोई कमी है. बता दें कि भारत ने बृहस्पतिवार को चीन से 6,50,000 कोरोना वायरस (Corona virus) जांच किट प्राप्त कीं और अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, फ्रांस तथा जर्मनी समेत अनेक देशों से किट समेत चिकित्सा उपकरणों को खरीदने के उसके प्रयास जारी हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःराहुल गांधी बोले- कोरोना वायरस महामारी का डटकर मुकाबला कर रहे कांग्रेस शासित राज्य, जानें कैसे

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निज सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट की बड़ी खेप जल्द ही भारत पहुंच सकती है. विदेश मंत्रालय ने दूसरे देशों से महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति के प्रयास तेज कर दिये हैं. चीन से तीन आपूर्तिकर्ताओं से किट आई हैं. सूत्रों के मुताबिक तीन लाख रैपिड एंटीबॉडी जांच किट ग्वांगझोऊ वांडफो से, ढाई लाख किट झुहाई लिवजोन से तथा एक लाख आरएनए किट एमजीआई शेनझेन से प्राप्त हुई हैं.

चीन से खरीदी गयी किट की गुणवत्ता के बारे में पूछे जाने पर सूत्रों ने कहा कि इस बात का पर्याप्त ध्यान रखा गया है कि जिन कंपनियों से माल मंगाया गया है वे निर्यात के अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करती हों. चीनी चिकित्सा उपकरणों की गुणवत्ता के बारे में प्रतिकूल खबरों के मद्देनजर चीनी दूतावास में प्रवक्ता जी रोंग ने कहा कि चीन चिकित्सा उत्पादों के निर्यात को बड़ा महत्व देता है और उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाये गये हैं.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बोले- ढाई महीने के लॉकडाउन के लिए रहें तैयार, क्योंकि...

जी ने कहा, ‘‘भारत समेत कुछ देशों ने राजनयिक माध्यमों से अपनी मांग उठाई थीं और हमने काबिल कंपनियों के नाम सुझाए. हमें उम्मीद है कि विदेशी खरीददार चीनी नियामक प्राधिकारों द्वारा सत्यापित उत्पाद चुन सकते हैं.’’ भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीपीई और जांच किट की गंभीर कमी है.

INDIA covid-19 corona-virus coronavirus Health Ministry china kits china ppe kits
      
Advertisment