logo-image

AIIMS में जमे स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, कहा वाजपेयी को बचाने के लिए डॉक्टर लगा रहे पूरी ताकत

म्स के डॉक्टर उनका स्वास्थ्य ठीक करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Updated on: 16 Aug 2018, 05:17 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने गुरुवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। एम्स के डॉक्टर उनका स्वास्थ्य ठीक करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। नड्डा ने संवाददाताओं से कहा, 'डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर हर संभव कोशिश कर रहे हैं।'

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गुरुवार को भर्ती होने के बाद वाजपेयी को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम पार्टियों के नेताओं का तांता लगा हुआ है।

और पढ़े : जानिए क्या है अटल बिहारी वाजपेयी और 13 नंबर का कनेक्शन

नड्डा ने कहा कि अस्पताल बाद में औपचारिक रूप से विस्तृत स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करेगा।

और पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी जिन्होंने एक राजनेता, पत्रकार, कवि हर किरदार को बखूबी निभाया

अटल बिहारी वाजपेयी 1996 में महज कुछ दिनों के लिए प्रधानमंत्री पद पर रहे और फिर 1998 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे। खराब स्वास्थ्य के कारण वे करीब एक दशक से ज्यादा समय से सक्रिय राजनीति से दूर हैं।