GST से महंगा होगा डायलिसिस और कैंसर का इलाज: स्वास्थ्य मंत्रालय

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के लागू होने की वजह से डायलिसिस, पेसमेकर इंप्लांट और कैंसर के इलाज समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अधिक भुगतान करना होगा।

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के लागू होने की वजह से डायलिसिस, पेसमेकर इंप्लांट और कैंसर के इलाज समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अधिक भुगतान करना होगा।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
GST से महंगा होगा डायलिसिस और कैंसर का इलाज: स्वास्थ्य मंत्रालय

GST से महंगी होंगी डायलिसिस और कैंसर ट्रीटमेंट (फाइल फोटो)

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के लागू होने की वजह से डायलिसिस, पेसमेकर इंप्लांट और कैंसर के इलाज समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अधिक भुगतान करना होगा।

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जीएसटी सेल ने अपनी वेबसाइट पर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब में यह जानकारी दी है। वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्रालय ने कहा कि जीवन रक्षक दवाओं, हैल्थकेयर सर्विसेज और मेडिकल डिवाइस पर कोई कर नहीं लगेगा।

जीएसटी की वजह से महंगी सेवाओं के बारे में पूछे जाने पर मंत्रालय ने कहा, 'डायलिसिस (5-12 फीसदी), पेसमेकर (5.5 फीसदी से 12-18 फीसदी), ऑर्थोपेडिक्स में सपोर्ट डिवाइसेज (5-12 फीसदी) और ब्लड कैंसर को छोड़कर अन्य कैंसर में दी जाने वाली सपोर्ट डिवाइस (5 फीसदी से 7-12 फीसदी) जैसी सेवाओं के लिए अधिक भुगतान करना होगा।'

सरकारी अधिकारी के मुताबिक हेपिटाइटिस और रेडियोलॉजी मशीन को छोड़कर डायग्नॉस्टिक किट के लिए 28 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना होगा।

GST काउंसिल की बैठक में टेक्सटाइल जॉब वर्क और ट्रैक्टर्स के पार्ट्स पर दी गई राहत

HIGHLIGHTS

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा GST से महंगी होंगी डायलिसिस और कैंसर ट्रीटमेंट
  • जीवन रक्षक दवाओं, हैल्थकेयर सर्विसेज और मेडिकल डिवाइस पर कोई कर नहीं लगेगा

Source : News Nation Bureau

Health Ministry GST Dialysis cancer treatment Orthopaedics Pacemaker
Advertisment