NAM में कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत का तीखा हमला, कहा-पाकिस्तान खुद को रोग मुक्त करे

नैम में कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर भारतीय राजनयिक ने तीखा हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान खुद को रोग मुक्त करे।

नैम में कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर भारतीय राजनयिक ने तीखा हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान खुद को रोग मुक्त करे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
NAM में कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत का तीखा हमला, कहा-पाकिस्तान खुद को रोग मुक्त करे

गुट निरपेक्ष आंदोलन (नैम) मंत्रिस्तरीय बैठक में पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर भारतीय राजनयिक ने तीखा हमला किया। उन्होने कहा कि एक ऐसा देश जो हिंसा का महिमामंडन करता हो और सीमापार आतंकवाद फैलाता हो उसे खुद को 'रोग मुक्त' करना चाहिये।

Advertisment

भारत की युवा राजनयिक प्रियंका मेहतानी ने पाकिस्तान के बेवजह के आक्षेप का तीखा जवाब दिया।

मेहतानी ने कहा, 'जब हमने अपनी सारी उर्जा बाकू में केंद्रित की है जिससे एक साथ काम करने को लेकर सतत कोशिशें चल रही है ऐसे में अचानक एक बिलकुल ही अलग आवाज सुनाई देती है जो बेसुरी सी लगती है।'

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने नैम के मंच का जम्मू-कश्मीर को लेकर 'प्रोपेगैंडा' के लिये 'दुरुपयोग' करने की कोशिश की है। इससे नैम के आपसी सहयोग और बराबरी के मूल्यों का आपमान किया है।

उन्होंने कहा, 'ऐसे में मेरा कहना है कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है-- खुद को ठीक करो। हिंसा का महिममंडन, पड़ोसियों की सीमाई सप्रभुता को लेकर क्षेत्रीय महत्वाकांक्षा रखना ये बीते जमाने की बात है।'

मेहतानी ने कहा, 'ऐसे हथकंडे ये सच्चाई नहीं बदल सकते कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा।'

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एक बहुसदस्यीय मंच पर जहां भारत का फोकस बीते हुए कल की जगह 'आज और कल' के मुद्दों पर है, जैसा कि पाकिस्तान के झूठ से साबित हुआ है, वो 'मुद्दे से भटकाने की बात है, जिसमें हम नहीं पड़ना चाहते।'

अज़रबैजन की राजधानी बाकू में नैम देशों की मत्रीस्तरीय बैठक चल रही है।

और पढ़ें: संसद में गतिरोध के खिलाफ बीजेपी सांसद 12 अप्रैल को करेंगे भूख हड़ताल

Source : News Nation Bureau

pakistan INDIA jammu-kashmir
Advertisment