/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/16/capry-49.jpg)
पुलिस जवान ने गोली मारकर की ख़ुदकुशी
राजधानी दिल्ली में पुलिस के जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय के वीआईपी पार्किंग एरिया में घटी. ख़ुदकुशी करने वाले जवान की पहचान सोहनवीर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सुबह 5:53 बजे पीसीआर को इस घटना को सूचना मिली. 35 साल के हेड कांस्टेबल सोहनवीर ने ड्यूटी के सौरन अपनी सर्विस रिवॉल्वर से पार्किंग एरिया में आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद अफरा-तफरा का माहौल बन गया.
A PCR call was received at 5:53 am. Head Constable Sohanveer, aged 35 yrs, committed suicide, on duty at Secretariat, by his service pistol. A suicide note has been recovered, indicating domestic discord as prima facie reason of the suicide. Further Enquiry is on: #Delhi Police https://t.co/w6bGvQP4jy
— ANI (@ANI) November 16, 2018
और पढ़ें: पंजाब पुलिस ने JeM आतंकी ज़ाकिर मूसा का पोस्टर किया जारी
पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें आत्महत्या का कारण घरेलू कलह की तरफ इशारा कर रही है. इस मामले में आगे की जांच जारी है
Source : News Nation Bureau