सुप्रीम कोर्ट परिसर में सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्सटेबल चंदपाल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक चंदपाल ने सुप्रीम कोर्ट के गेट G के पास अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।
चांदपाल की मौके पर मृत्यु हो गई है। चंदपाल ने यह कदम क्यों उठाया, इसके कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है।
चांदपाल सुबह सात बजे अपनी ड्यूटी पर आए थे और सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान ही चांदपाल ने सुप्रीम कोर्ट के गेट के पास खाली बूथ में खुद को गोली मार ली। जिससे चांदपाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।