logo-image

होम लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, एचडीएफसी ने होम लोन पर 0.15 फीसदी ब्याज दर घटाया

निजी क्षेत्र की बड़ी फाइनेंस कंपनियों में से एकमें से एक एचडीएफसी लिमिटेड ने होम लोन पर लगने वाले ब्याज दर में कटौती की है

Updated on: 24 Jan 2017, 11:50 PM

नई दिल्ली:

अगर घर खरीदने के लिए होम लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। निजी क्षेत्र की बड़ी फाइनेंस कंपनियों में से एक एचडीएफसी लिमिटेड ने होम लोन पर लगने वाले ब्याज दर में कटौती की है। बैंक ने होम लोन पर लगने वाले ब्याज में 0.15 फीसदी की कमी की है।

कंपनी के जारी किए गए बयान के मुताबिक रिटेल लोन पर आरपीएलआर में 0.15 फीसदी की कटौती की है। नई दर भारतीय नागरिकों के साथ ही एनआरआई के लिए भी लागू होंगी।

ये भी पढ़ें: GST कानून में नरमी की तैयारी, 2 करोड़ रुपये की चोरी ज़मानती अपराध में शामिल

एचडीएफसी नोटबंदी के बाद इस महीने पहले ही ब्याज दर में कमी की घोषणा कर चुकी है। एचडीएफसी ने होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 8.7 फीसदी कर दिया था। कंपनी ने महिलओं को ब्याज दर 0.05 फीसदी की अतिरिक्त छूट देने का ऐलान भी किया है।