कोई चमत्‍कार ही बचा सकता है कुमारस्‍वामी सरकार को, आज अग्‍निपरीक्षा की घड़ी

कर्नाटक विधानसभा में आज फ्लोर टेस्‍ट होने वाला है, जिससे राज्‍य की सियासी तस्‍वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी. मुंबई के होटल में ठहरे बागी विधायकों ने साफ कर दिया है कि वे बेंगलुरू नहीं जाएंगे.

author-image
Sunil Mishra
New Update
PM मोदी का इसरो जाना वैज्ञानिकों के लिए था अपशगुन: एचडी कुमार स्वामी

एचडी कुमारस्‍वामी (फाइल फोटो)

कर्नाटक में आज सीएम कुमारस्‍वामी की सरकार के लिए अग्‍निपरीक्षा की घड़ी है. कुमारस्‍वामी सरकार रहेगी या जाएगी, इसका फैसला आज हो जाएगा. कर्नाटक विधानसभा में आज फ्लोर टेस्‍ट होने वाला है, जिससे राज्‍य की सियासी तस्‍वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी. मुंबई के होटल में ठहरे बागी विधायकों ने साफ कर दिया है कि वे बेंगलुरू नहीं जाएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में भारत की बड़ी जीत, ICJ ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगाई रोक

राज्‍य में जनता दल सेक्‍युलर और कांग्रेस की साझा सरकार बनने के बाद से ही इस पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. पहले तो कुमारस्‍वामी और कांग्रेस नेता सिद्धरमैया के बीच की तनातनी थी, जिसे कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं ने सुलझा लिया, लेकिन बाद में बागी विधायकों ने सरकार और गठबंधन की हालत और पतली कर दी. बागी विधायकों के इस्‍तीफे से कर्नाटक सीएम एचडी कुमारस्वामी सरकार पर खतरा और बढ़ गया है. नौबत विश्‍वास मत तक आ पहुंची है. बागी विधायक फ्लोर टेस्‍ट में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं. लिहाजा जानकारों का मानना है कि कर्नाटक सरकार आज गिर सकती है.

यह भी पढ़ें : कुलभूषण जाधव मामलाः अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में बेनकाब हुआ पाकिस्तान, जानें 10 प्वाइंट में ICJ का फैसले

कर्नाटक के सियासी समीकरण

  • विधानसभा की कुल सदस्‍य संख्‍या : 224
  • बहुमत के लिए चाहिए : 113
  • बीजेपी : 105
  • कांग्रेस : 75+1 (स्पीकर)
  • जेडीएस : 37
  • निर्दलीय : 2
  • बीएसपी : 1
  • नामित सदस्‍य : 1

यह भी पढ़ें : देश की हर रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 40 ट्रेन- 18 का होगा निर्माण

विधायकों के बागी होने के बाद

  • विधानसभा की कुल सदस्‍य संख्‍या : 224
  • बागी विधायकों की संख्‍या : 15
  • बागी विधायकों के अनुपस्‍थित रहने पर बहुमत का आंकड़ा : 104
  • बीजेपी : 105
  • कांग्रेस : 65+1 (स्पीकर)
  • जेडीएस : 34
  • बीएसपी : 1
  • निर्दलीय : 2
  • नामित सदस्‍य : 1

यह भी पढ़ें : कुलभूषण जाधव मामले में भारत का साथ देकर चीन ने दोबारा दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका

कहीं बाजी न मार ले जाए बीजेपी
फ्लोर टेस्‍ट में 15 बागी विधायकों के न पहुंचने पर 224 सदस्यीय विधानसभा में कुल 209 सदस्य रह जाएंगे. विधायकों की संख्‍या घटने से सत्तारूढ़ गठबंधन को बहुमत साबित करने में परेशानी हो सकती है. ऐसे में बीजेपी निर्दलीय विधायकों की मदद से सरकार बना सकती है.

HIGHLIGHTS

  • बागी विधायकों की गैरमौजूदगी में सरकार बचाना मुश्‍किल
  • निर्दलीय विधायकों की मदद से सरकार बना सकती है बीजेपी

Source : News Nation Bureau

JDS Congress Rebel MLAs Karnataka Political Crisis Karnataka crisis Supreme Court Verdict kumaraswami Kumaraswami govt Karnataka Govt
      
Advertisment