एच डी देवगौड़ा का बड़ा बयान, कहा- येदियुरप्पा को कार्यकाल पूरा करने दें, मुझे ये काम करना है

देवगौड़ा ने कहा कि मैंने वही कहा है, जो कुमारस्वामी ने कहा है. येदियुरप्पा को तीन साल और 8 महीने तक राज्य में शासन करने दीजिए

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
एच डी देवगौड़ा का बड़ा बयान, कहा- येदियुरप्पा को कार्यकाल पूरा करने दें, मुझे ये काम करना है

एचडी देवगौड़ा( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

जद(एस) संस्थापक एच डी देवगौड़ा ने मंगलवार को कहा कि वह चाहते हैं कि बी एस येदियुरप्पा नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे क्योंकि इससे उन्हें अपनी पार्टी को तैयार करने का मौका मिल जाएगा. देवगौड़ा ने कहा कि वह राज्य में मध्यावधि चुनाव नहीं चाहते हैं. विपक्ष के नेता सिद्धरमैया पर निशाना साधते हुए पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने कहा कि हो सकता है कि कांग्रेस जल्द मध्यावधि विधानसभा चुनाव चाहती हो क्योंकि वह (सिद्धरमैया) एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने के इच्छुक हैं.

Advertisment

देवगौड़ा ने कहा, ‘‘मैंने वही कहा है, जो कुमारस्वामी ने कहा है. येदियुरप्पा को तीन साल और 8 महीने तक राज्य में शासन करने दीजिए. मैं येदियुरप्पा को हटाना नहीं चाहता, मैं पार्टी का तैयार करना चाहता हूं.’’देवगौड़ा के पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने भी हाल में कहा था कि उनकी पार्टी सत्तारूढ़ भाजपा को हटाने का प्रयास नहीं करेगी, जैसा कि भगवा पार्टी ने उनकी गठबंधन सरकार के दौरान किया. कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मध्यावधि चुनाव होगा .

hd deogauda BJP CM BS yediyurappa congress Karnatka
      
Advertisment