मेहुल चोकसी को झटका, दिल्ली हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाई

गीतांजलि फर्म के प्रमोटर मेहुल चोकसी को झटका देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी अंतरिम गिरफ्तारी पर लगी रोक हटा ली है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मेहुल चोकसी को झटका, दिल्ली हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाई

गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चोकसी (फाइल फोटो)

गीतांजलि फर्म के प्रमोटर मेहुल चोकसी को झटका देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी अंतरिम गिरफ्तारी पर लगी रोक हटा ली है।

Advertisment

कोर्ट ने मेहुल चोकसी के खिलाफ यह आदेश तब दिया था जब गीतांजलि के एक फ्रेंचाइजी ने उनके खिलाफ पिछले साल अप्रैल में मामला दायर किया था।

दिल्ली हाईकोर्ट की जज जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने यह आदेश पुलिस के उस बयान के बाद दिया था जिसमें कहा गया था कि चोकसी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस ने बताया था कि वह बताए हुए पते पर नहीं मिल रहा है।

दिल्ली पुलिस की तरफ से दायर दस्तावेज का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने अपने 26 अप्रैल 2017 के उस आदेश को निरस्त कर दिया, जिसके तहत मेहुल चोकसी को गिरफ्तारी समेत अन्य कानूनी कार्रवाई से संरक्षण मिला हुआ था।

20 फरवरी पुलिस ने अदालत को बताया था कि चोकसी जांच में सहयोग कर रहा है और अगर वह भविष्य में ऐसा नहीं करता है तो उसे मिले कानूनी संरक्षण को वापस लेने पर विचार किया जा सकता है।

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह पाया कि चोकसी के खिलाफ दिल्ली पुलिस कोई जांच नहीं कर रही थी क्योंकि दोनों ही पक्ष इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने चोकसी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की जांच करने का आदेश दिया था।

चोकसी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मामा हैं। नीरव मोदी पंजाब नैशनल बैंक में हुए करीब 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी है। नीरव मोदी के साथ इस घोटाले में उसका रिश्तेदार मेहुल चौकसी भी शामिल है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Mehul Choksi delhi Gitanjali Gems Punjab National Bank
      
Advertisment