जेटली मानहानि मामले में कुमार विश्वास पर जारी रहेगा मुकदमा

मानहानी का मुकदमा आप के बागी नेता कुमार विश्वास पर चलता रहेगा। उन्होंने जेटली से माफी नहीं मांगी है।

मानहानी का मुकदमा आप के बागी नेता कुमार विश्वास पर चलता रहेगा। उन्होंने जेटली से माफी नहीं मांगी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जेटली मानहानि मामले में कुमार विश्वास पर जारी रहेगा मुकदमा

कुमार विश्वास (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप नेता संजय सिंह, आशुतोष, दीपक वाजपेयी और राघव चड्ढा के अरुण जेटली मानहानि मामले में माफी मांगने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने इस केस को बंद कर दिया है। हालाकि मानहानि का मुकदमा आप के बागी नेता कुमार विश्वास पर चलता रहेगा।

Advertisment

कुमार ने जेटली से माफी नहीं मांगी है। उनके सहयोगी प्रबुद्ध कुमार ने कहा, ‘वह( विश्वास) माफी नहीं मांगेंगे और अपने खिलाफ दायर मामले में मुकदमा लड़ेंगे।'

पिछले महीने केजरीवाल द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ की गई टिप्पणियों के लिये माफी मांगे जाने के बाद विश्वास ने कहा था कि वह अपने खिलाफ दायर मानहानि का मुकदमा लड़ेंगे।'

बता दें मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत आप नेताओं ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन( डीडीसीए) में अनियमितताओं का आरोप लगाया था।

केजरीवाल ने जेटली को पत्र लिखकर माफी मांगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने को लेकर माफी मांगी। जेटली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रह चुके हैं।

जेटली को लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने कहा, 'मैं स्पष्ट रूप से अपने द्वारा आपके ऊपर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर लगाए गए सभी आरोपों को वापस लेता हूं। मेरे द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण आपके सम्मान को हुए किसी तरह के नुकसान के लिए मैं आपसे और आपके परिवार से पूरी ईमानदारी से माफी मांगता हूं।'

आम आदमी पार्टी और केजरीवाल ने डीडीसीए के अध्यक्ष के रूप में जेटली के 13 साल के निरंतर शासन के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इसके बाद जेटली ने 10 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा ठोका था।

केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने जेटली से सवाल करने के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया था और कहा था ये शब्द उनके मुवक्किल के हैं, जिसके बाद पिछले साल वित्तमंत्री ने दूसरा मुकदमा दायर किया था।

पत्र में कहा गया, 'मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि राम जेठमलानी द्वारा दिए गए अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण बयान मेरे संज्ञान और निर्देश से नहीं दिए गए थे।'

केजरीवाल के अलावा, जिन अन्य आप नेताओं ने जेटली से माफी मांगी है, उनमें आप सांसद संजय सिंह, वरिष्ठ नेता आशुतोष, दीपक बाजपेयी व प्रवक्ता राघव चड्ढा शामिल हैं।

पत्र में कहा गया, 'हम दो अलग राजनीतिक दलों से संबंध रखते हैं और मेरा मानना है कि हमें हमारे बीच की बेकार की मुकदमेबाजी को समाप्त कर देना चाहिए और हमारे देश के लोगों को हमारी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए।'

केजरीवाल ने पहले पिछले महीने पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया, उसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल से माफी मांगी थी।

(आइएनएस इनपुट्स के साथ)

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal Kumar Vishwas Arun Jaitley
Advertisment