ममता बनर्जी को झटका, कलकत्ता हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव की तारीख बदलने का दिया निर्देश

कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी को तगड़ा झटका देते हुए राज्य चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव की तारीखों को बदलने का निर्देश दिया है।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी को तगड़ा झटका देते हुए राज्य चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव की तारीखों को बदलने का निर्देश दिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ममता बनर्जी को झटका, कलकत्ता हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव की तारीख बदलने का दिया निर्देश

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी को तगड़ा झटका देते हुए राज्य चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव की तारीखों को बदलने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि वो नई तारीखों के लिये अधिसूचना जारी करे।

Advertisment

जस्टिस सुब्रत तालुकदार ने बीजेपी, सीपीएम और दूसरे विपक्षी दलों की तरफ से दायर याचिकाओं पर हुई सुनवाई के मद्देनज़र पोल पैनल को कहा कि नामांकन दाखिल करने के लिये नई अधिसूचना जारी करे।

कोर्ट ने कहा आयोग को कहा कि वो पंचायत चुनावों की तारीख और कार्यक्रम को फिर से तय करे और उसके अनुसार ही चुनाव कराए।

बंगाल में पंचायत चुनाव 1 मई से 5 मई के बीच तीन चरणों में होने हैं और परिणामों की घोषणा 8 मई को होनी है।

नामांकन की प्रक्रिया 9 अप्रैल को पूरी हो गई थी लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे एक दिन के लिये बढ़ा दिया था। विपक्षी दलों का आरोप था कि उनके उम्मीदवारों को नामांकन नहीं भरने दिया जा रहा है।

और पढ़ें: नरोदा पाटिया दंगा: माया बरी, बजरंगी की सजा बरकरार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जारी की गई अधिसूचना को राज्य चुनाव आयोग ने 10 अप्रैल की सुबह को वापस ले लिया था। जिसके बाद बीजेपी ने दोबारा सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।

सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को कलकत्ता हाई कोर्ट जाने के लिये कहा। बीजेपी की याचिका पर कोर्ट ने 12 अप्रैल को चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।

बीजेपी के अलावा सीपीएम, कांग्रेस पीडीएस और दूसरे दलों ने भी याचिका दायर की थी।

और पढ़ें: महाभियोग को राजनीतिक हथियार बनाकर डराने की कोशिश: जेटली

Source : News Nation Bureau

BJP West Bengal Calcutta High Court Mamta Banerjee panchayat poll
      
Advertisment