नागफणी उत्तराखंड का पारंपरिक वाद्ययंत्र, जो विलुप्त की कगार पर

नागफणी उत्तराखंड का पारंपरिक वाद्ययंत्र, जो विलुप्त की कगार पर

नागफणी उत्तराखंड का पारंपरिक वाद्ययंत्र, जो विलुप्त की कगार पर

author-image
IANS
New Update
Hawthorn, a

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

उत्तराखंड लोक गीतों, लोक नृत्यों और पारंपरिक वाद्ययंत्रों का खजाना है। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों के वाद्य यंत्र हों या उनसे निकलने वाला संगीत, दोनों बेहद विशिष्ट हैं।

Advertisment

उत्तराखंड राज्य की परिकल्पना में पर्वतीय क्षेत्र की विशिष्ट संस्कृति एक महत्वपूर्ण बिंदु था, परन्तु यह दुर्भाग्य है कि उत्तराखंड बनने के बाद यह बिंदु होते होते गायब होने लगा है। उत्तराखंड के अधिकांश लोक वाद्य आज या तो लुप्त होने को हैं या लुप्त हो चुके हैं। नागफणी उत्तराखंड का एक ऐसा लोक वाद्य यंत्र है जो अब लुप्त हो चुका है। पहाड़ की नई पीढ़ी ने तो कभी इसका नाम भी नहीं सुना होगा। शिव को समर्पित यह कुमाऊं का एक महत्वपूर्ण लोक वाद्य यंत्र है, जिसका प्रयोग पहले धार्मिक समारोह के अतिरिक्त सामाजिक समारोह में भी खूब किया जाता था। लगभग डेढ़ मीटर लम्बे इस लोक वाद्य में चार मोड़ होते हैं, कुछ नागफणी में यह चारों मोड़ पतली तार से बंधे होते थे। नागफणी का आगे का हिस्सा या सांप के मुंह की तरह का बना होता है, इसी कारण इसे नागफणी कहा जाता है।

नागफणी को बजाने के लिये बेहद कुशल वादक चाहिये। तांत्रिक साधना करने वाले लोग आज भी इस नागफणी वाद्ययंत्र का प्रयोग करते हैं। मध्यकाल में नागफणी का इस्तेमाल युद्ध के समय अपनी सेना के सैनिकों में जोश भरने के लिये भी किया जाता था। बाद नागफणी का इस्तेमाल मेहमानों के स्वागत में किया जाने लगा। विवाह के दौरान भी इस वाद्ययंत्र का खूब प्रयोग किया जाता था।

उत्तराखंड के अतिरिक्त नागफणी गुजरात और राजस्थान में भी बजाया जाता है। दोनों ही राज्यों में भी इस वाद्ययंत्र की स्थिति बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती। अब इस वाद्ययंत्र को बजाने वालों की संख्या नहीं के बराबर है, इसलिए अब कोई इसे बनाता भी नहीं है। हां पुराने संग्रहालयों में नागफणी आज भी देखने को जरुर मिल जाता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment