/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/13/39-GJM-Bimal-Gurung.jpg)
बिमल गुरुंग, जीजेएम अध्यक्ष (फाइल फोटो)
अलग राज्य 'गोरखालैण्ड' की मांग करने वाली गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता बिमल गुंरुग के संपर्क विद्रोही समूहों और माओवादियों के साथ संपर्क है।
पश्चिम बंगाल के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अनुज शर्मा ने कहा, 'हमें जानकारी है कि बिमल गुरुंग ने पूर्वोत्तर विद्रोही समूहों और माओवादी के साथ संबंध रखे हैं।'
इसके साथ ही एडीजी ने बताया कि, 'हमें पुख्ता जानकारी मिली है कि बिमल गुरुंग (जीजेएम अध्यक्ष) ने कार्यकर्ताओं को पुलिस दलों पर हमले के निर्देश दिए थे।'
We have information that Bimal Gurung has links with North-East insurgent groups and Maoists: West Bengal ADG Law & Order Anuj Sharma pic.twitter.com/elfsCYpSif
— ANI (@ANI) October 13, 2017
इसके साथ ही पुलिस ने 6 एके-47 राइफल, 19 मिमी पिस्तौल, असला और विस्फोटक सामग्री जब्त की है। दार्जिलिंग में पुलिसकर्मियों के साथ हुई झड़प के बाद कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि पुलिसकर्मी और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के समर्थकों के बीच हुए टकराव में पश्चिम बंगाल पुलिस के एएसआई अमिताव मल्लिक की मौत हो गई थी।
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में पुलिस और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के समर्थक के बीच खूनी संघर्ष हुआ था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11 Episode 11: विकास गुप्ता बने घर के पहले कैप्टन,एलिमिनेशन से हुए सेफ
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau