/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/03/66-1455282892127.jpg)
फाइल फोटो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। पीओके में आतंकियों के ठिकाने पर सेना के किए सर्जिकल स्ट्राइक के लिए केजरीवाल ने सेना और पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि पीएम मोदी से अलग-अलग मुद्दों पर मेरे मतभेद हो सकते हैं लेकिन जो इच्छाशक्ति उन्होंने आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ दिखाई है उसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये बातें एक वीडियो संदेश के जरिए की है। गौरतलब है कि 18 सितंबर को उरी में सेना के मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले में 20 जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद सभी दलों ने इसकी निंदा करते हुए सरकार से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
हमले के ठीक 10 दिन बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था जिसमें 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे और उनके करीब 7 लॉन्चिंग पैड को सेना ने बर्बाद कर दिया था।
Source : News Nation Bureau