Hathras: पीड़िता के पिता और दोनों भाई से CBI ने करीब 6 घंटे की पूछताछ

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकार से ये भी पूछा था कि जब हाथरस के SP को सस्पेंड किया गया, तब DM को क्यों नहीं सस्पेंड किया गया. कोर्ट ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इसपर एक निष्पक्ष निर्णय लेगी.

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकार से ये भी पूछा था कि जब हाथरस के SP को सस्पेंड किया गया, तब DM को क्यों नहीं सस्पेंड किया गया. कोर्ट ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इसपर एक निष्पक्ष निर्णय लेगी.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
CBI investigation in Hathras case

हाथरस मामला( Photo Credit : न्यूज नेशन)

हाथरस केस की जांच सीबीआई कर रही है. मंगलवार को सीबीआई टीम बुलगढ़ी गांव पहुंची. जहां पर घटना हुई थी. सीबीआई ने वहां का मुआयना किया. साथ ही पीड़ित परिवार से पूछताछ की. वहीं, इस दौरान सीबीआई ने घनास्थल पर पीड़ित की मां को लेकर जाकर पूछताछ की और घटना वाली जगह की वीडियोग्राफी की. बता दें कि मामले में सीबीआई जांच का आज दूसरा दिन है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

cbi-inquiry-on-hathras-case Hathras Case हाथरस केस hathras case victim family
      
Advertisment