हाथरस केसः PFI और भीम आर्मी के बीच भी लिंक, जांच में नया पेंच

पुलिस ने इस केस में पीएफआई (PFI) के शामिल होने का भी दावा किया और अब पुलिस को संकेत मिल रहे हैं कि भीम आर्मी (Bhim Army) भी इस मामले को तूल देने में शामिल है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Bheem Army

पीएफआई संग नाम जुड़ रहा भीम आर्मी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

हाथरस मामले (Hathras Case) में नित नए खुलासे हो रहे हैं. अब आरोपियों के जेल से लिखे गए पत्र से एक बार फिर मामले के संदेहास्पद होने की आशंकाओं को बल मिला है. मामले की जांच कर रही पुलिस और एसआईटी (SIT) को जो शुरुआती सुराग मिले, उसके अनुसार सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दावा किया कि यूपी में सांप्रदायिक और जातिगत हिंसा फैलाने के लिए 100 करोड़ रुपये की विदेश से फंडिंग की गई थी. पुलिस ने इस केस में पीएफआई (PFI) के शामिल होने का भी दावा किया और अब पुलिस को संकेत मिल रहे हैं कि भीम आर्मी (Bhim Army) भी इस मामले को तूल देने में शामिल है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः हाथरस केस की CBI जांच को लेकर संशय बरकरार, अभी तक दर्ज नहीं हुई FIR

भीम आर्मी के सदस्य पीड़िता के परिजन बन भड़काते रहे मामले को
सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान यह संकेत मिले हैं कि हाथरस पीड़िता के केस में भीम आर्मी ने भी विवाद पैदा किया. आरोप है कि भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ता पीड़िता के परिवार के बीच उनके घर के सदस्य बनकर रह रहे थे और लगातार पुलिस, प्रशासन और मीडिया से बात कर रहे थे. पुलिस को इस बारे में जानकारी तब हुई जब पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने के लिए लिस्ट बनाई गई. पुलिस का दावा है कि परिजनों की लिस्ट बनाने के दौरान पता चला कि इस मामले में एक युवती लगातार बयानबाजी कर रही थी वह उनके परिवार से नदारद थी. उसके अलावा दो और युवक वहां पर नहीं थे. पुलिस को शक है कि तीनों भीम आर्मी के कार्यकर्ता थे जो यहां से लोगों को भड़काने का काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः रामविलास पासवान: हर सरकार में बने मंत्री, इन 6 PM के साथ किया काम

जांच में PFI का पहले ही आ चुका है नाम
गौरतलब है कि 14 सितंबर को हाथरस के एक गांव में पीड़िता के साथ गैंगरेप का आरोप लगा. इलाज के 15 दिन बाद पीड़िता की मौत हो गई. पुलिस ने आधी रात में ही पीड़िता का दाह संस्कार कर दिया. इसके बाद यह मामला तूल पकड़ता गया. इस घटना ने सियासी रंग ले लिया. पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने की मांग उठी. इधर जांच के दौरान पीएफआई का नाम आया है. पुलिस ने इस मामले में केरल के एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है. पुलिस को जांच के दौरान भीम आर्मी और पीएफआई के इस मामले में संलिप्त होने के संकेत मिले हैं. अब पुलिस ने दोनों की मिलीभगत को लेकर जांच शुरू कर दी है.

पीएफआई भीम आर्मी Yogi Adityanath pfi योगी आदित्यनाथ हाथरस मामला Hathras Case SIT Enquiry एसआईटी जांच Bhim Army
      
Advertisment