Advertisment

Hathras Case : जेल में आरोपियों से आज फिर पूछताछ कर सकती है CBI

हाथरस केस के मुख्य आरोपी संदीप और दूसरे आरोपी लवकुश से सबसे ज्यादा सवालों की बौछार सीबीआई ने की. सोमवार को पांच सदस्यीय टीम ने चारों आरोपियों से पूछताछ की है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
CBI will recapitulate the incident of Hathras case

हाथरस केस ( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

हाथरस केस की सीबीआई जांच कर रही है. हाथरस में मौजूद सीबीआई की टीम मंगलवार को अलीगढ़ का दौरा कर सकती है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने आरोपियों से जेल में सोमवार को गहन पूछताछ की थी. वहीं, 3 दिन ग्रेस पीरियड के बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानि एसआईटी की रिपोर्ट मंगलवार गृह मंत्रालय में दी जा सकती है, जिसके आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन लेंगे. इससे पहले भी एसआईटी की प्राइमाफेसी रिपोर्ट के आधार पर 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था. एसआईटी जांच को आधार बनाकर ही लखनऊ बेंच इलाहाबाद हाईकोर्ट और सर्वोच्च न्यायालय में यूपी सरकार अपना पक्ष रखेगी.

यह भी पढ़ें : जेपी नड्डा बोले- जल्द लागू होगा CAA, कोरोना की वजह से हुई देरी

बता दें कि हाथरस केस के मुख्य आरोपी संदीप और दूसरे आरोपी लवकुश से सबसे ज्यादा सवालों की बौछार सीबीआई ने की. सोमवार को पांच सदस्यीय टीम ने चारों आरोपियों से पूछताछ की है. सीबीआई की टीम जिला कारागार में करीब सात घंटे तक रही. जेल प्रशासन की ओर से टीम के सदस्यों को चारों आरोपियों को मिलवाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी. 

यह भी पढ़ें : अपराध पर अंकुश के लिए प्रयागराज पुलिस ने शुरू की ई-मुखबिर योजना

सीबीआई ने संदीप से घटना के बारे में पूछने के साथ ही पीड़िता से उसकी नजदीकियों पर भी सवाल किए. सीबीआई ने सभी जवाब को रिकॉर्ड कर लिया है. इसके बाद टीम के सदस्यों ने लवकुश से सवाल-जवाब किए थे. दावा किया जा रहा था कि उसने तो पीड़िता को घायल अवस्था में पड़ा देखकर पानी लाकर दिया था. 

Source : News Nation Bureau

Hathras Case CBI Latest News in Hathras CBI Interrogation Of Sandeep cbi-inquiry-on-hathras-case hathras case victim family
Advertisment
Advertisment
Advertisment