logo-image

क्या Twitter बेलगाम हो गया है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद  का ट्विटर अकाउंट एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया. ट्विटर ने यह कदम अमेरिकी कानून का हवाला देते हुए उठाया है. हालांकि, ट्विटर ने चेतावनी देने के बाद रविशंकर का अकाउंट फिर से बहाल कर दिया है.

Updated on: 25 Jun 2021, 09:09 PM

नई दिल्ली:

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद  का ट्विटर अकाउंट एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया. ट्विटर ने यह कदम अमेरिकी कानून का हवाला देते हुए उठाया है. हालांकि, ट्विटर ने चेतावनी देने के बाद रविशंकर का अकाउंट फिर से बहाल कर दिया है. इस पर आईटी मंत्री ने कहा कि यह कार्रवाई स्वतंत्र विचारों का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि नियमों के पालन में कोई समझौता नहीं होगा. ट्विटर को सभी आईटी नियमों का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को केवल अपना एजेंडा चलाने में रुचि है. क्या Twitter बेलगाम हो गया है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • रविशंकर प्रसाद इस देश के कानून मंत्री हैं : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • सरकार सोया नहीं करती है, बल्कि एक्शन लेती है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • हमारी सरकार एक विदेशी कंपनी के सामने झुक रही है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • हमारी सरकार विदेशी कंपनी से अपने देश का कानून नहीं मनवा पा रही है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • इस देश में सिर्फ एक ही 135 करोड़ लोगों की संप्रभुता है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • ट्विटर ने जिस तरह से रविशंकर का अकाउंट ब्लॉक किया है तो उसने गलती है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • भारत अपनी संप्रभुता से समझौता नहीं करेगा : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • Twitter को भारत का कानून मानना पडे़गा : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अगर ट्विटर समझता होगा कि भारत में अमेरिका का कानून चलेगा तो ऐसा नहीं होगा : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अगर भारत में आपको सोशल मीडिया का प्लेटफार्म चलाना है तो यहां का नियम मानना पड़ेगा : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 137 करोड़ लोगों के देश में कितने लोग ट्विटर प्लेटफार्म में हैं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर ट्विटर भारत के आम नागरिक के साथ ऐसा करता है तो भी उसके साथ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • कानून एक विचारधारा से लड़ता है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • आप राजनीतिक दल बनिये, प्लेटफार्म मत बनिये : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • भारत में सबके लिए कानून एक है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर ट्विटर ने कानून का उल्लंघन किया है तो सरकार को कुछ न कुछ करना चाहिए : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • ट्विटर अपनी मर्जी का मालिक है : पवन दुग्गल, साइबर एक्सपर्ट
  • ट्विटर ने साफ संदेश दिया है कि हम आपके कानून को नहीं मानेंगे : पवन दुग्गल, साइबर एक्सपर्ट
  • ट्विटर ने सिर्फ रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ब्लॉक नहीं किया था, बल्कि उसने भारत को चुनौती दी है : पवन दुग्गल, साइबर एक्सपर्ट
  • मैं सिर्फ भारत पर विश्वास रखता हूं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर कोई मंत्री झूठ बोलेगा तो उस पर मैं विश्वास नहीं करूंगा : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • रविशंकर प्रसाद इसलिए ट्विटर पर अटैक कर रहे हैं, क्योंकि ट्विटर ने लोगों की जान बचाई है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • जब सरकार सो रही थी तब ट्विटर के माध्यम से कोरोना काल में लोगों की जान बचाई जा रही थी : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर ट्विटर इतना छोटा है तो बीजेपी वालों को नींद क्यों नहीं आ रही है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • इस समय आप लोग अघोषित आपातकाल कर रखा है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • अगर कोई पोर्टल कंटेंट कॉपी पेस्ट करता है तो उसके खिलाफ भी गूगल एक्शन लेता है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • ट्विटर अपनी मनमानी पर उतर आया है : अंकित राजपूत, गाजियाबाद, दर्शक