logo-image

क्या फेल स्टेट बन चुका है पाकिस्तान? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

अपने जन्म के समय से ही कश्मीर का रोना रोने वाले पाकिस्तान देश के हुक्मरान गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर कश्मीर में भारत ने कोई और कदम उठाया तो पूरे इलाके की शांति और सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी.

Updated on: 18 Jun 2021, 09:03 PM

नई दिल्ली:

अपने जन्म के समय से ही कश्मीर का रोना रोने वाले पाकिस्तान देश के हुक्मरान गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर कश्मीर में भारत ने कोई और कदम उठाया तो पूरे इलाके की शांति और सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. पाकिस्तान ने कश्मीर के संबंध में कोई और कदम उठाने के खिलाफ भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि यह क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है. इस पर भारत ने भी दो टूक कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस हकीकत को बदला नहीं जा सकती है. क्या फेल स्टेट बन चुका है पाकिस्तान? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • 1965 में पाकिस्तान की धुनाई हुई, 1971 में किया तो आपका मुल्क टूट गया : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • जो चीज नामुमकिन है उसके बारे में पाकिस्तान कह रहा है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • सिंध में पाकिस्तान के खिलाफ जुलूस निकल रहे हैं : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • जो हैदराबाद पाकिस्तान में है पहले उसकी बात करें : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • सिंध में हेडक्वार्टर जलाया गया : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • पाकिस्तान में आर्मी चाबूक चलाती है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • वहां की फौज पाकिस्तान को खा गई है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आपकी फौज आपको गधे बेचने की कगार पर ले आया है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • जितना चिल्ला ले, लेकिन आप जम्मू-कश्मीर मामले पर कुछ नहीं कर सकते हैं : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान आर्मी ने सिर्फ जम्मू-कश्मीर का राग अलापना सीखाया है : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • पाकिस्तान का स्तर गिर गया है : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • पाकिस्तान पार्लियामेंट में किस तरह का शब्द यूज किया जा रहा है, ये उनका स्तर बताता है : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • मैंने खुद देखा है कि पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था की दिक्कत है : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • पाक आर्मी ने अपने देश को चीन को बेच दिया है : ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • हम पाकिस्तान की बेहतरी के लिए काम करते हैं : जावेद गफ्फारी, राजनीतिक विश्लेषक, पाकिस्तान
  • इनका काम सिर्फ शैतानी फैलाना है : जावेद गफ्फारी, राजनीतिक विश्लेषक, पाकिस्तान
  • हमें तारेक फतेह जैसे लोगों से कोई लेना देना नहीं है : जावेद गफ्फारी, राजनीतिक विश्लेषक, पाकिस्तान
  • पाकिस्तान की मिट्टी पाक है : जावेद गफ्फारी, राजनीतिक विश्लेषक, पाकिस्तान
  • भारत चाइना का गुस्सा पाकिस्तान पर निकालता है : अब्दुल समद याकूब, प्रवक्ता, PTI
  • सर्वे तो आप किसी पर करा सकते हैं : अब्दुल समद याकूब, प्रवक्ता, PTI
  • आपकी फौज पाकिस्तान से पांच गुना बड़ी है : अब्दुल समद याकूब, प्रवक्ता, PTI
  • पाकिस्तान में सभी लोग रहना चाहते हैं, लेकिन जो लोग नहीं रहना चाहते हैं वे जाए : अजीम भट्ट, पाकिस्तानी पत्रकार
  • हिंदू-मुसलमान नहीं करना चाहिए : अजीम भट्ट, पाकिस्तानी पत्रकार
  • पाकिस्तान की भाषा मानसिक कुष्टरोगियों की भाषा है : ओमप्रकाश पांडे, पटना, दर्शक
  • पाकिस्तान को तो सपना में भी कश्मीर का सपना नहीं देखना चाहिए : ओमप्रकाश पांडे, पटना, दर्शक