logo-image

पाकिस्तान परस्ती में जश्न मनाने वालों पर कार्रवाई सही हुई है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

T-20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान से मिली हार का जश्न मनाने वालों पर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. यूपी सरकार ने ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने का फैसला लिया है.

Updated on: 28 Oct 2021, 09:22 PM

नई दिल्ली:

T-20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान से मिली हार का जश्न मनाने वालों पर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. यूपी सरकार ने ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने का फैसला लिया है. ऐसे लोगों में 3 आगरा, 3 बरेली और लखनऊ में एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि 24 अक्टूबर को टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ी थीं, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तानी राग छेड़ोगे..तो बचोगे नहीं, एक हार, कितने 'पाक प्रेमी' किरदार? मैच के बहाने पाकिस्तान ने कैसे बिछाया जाल? PAK की जीत पर जश्न..योगी का एक्शन सख्त, कश्मीर से यूपी तक PAK के 'प्यादों' पर एक्शन, पाक परस्तों पर कब तक विक्टिम कार्ड? पाकिस्तान परस्ती में जश्न मनाने वालों पर कार्रवाई सही हुई है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

हिंदुओं के प्रति नफरत कूट-कूटकर भरी है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
इनको ये जलन है कि औरंगबेज कैसे मर गया है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
ये लोग दुनिया में सिर्फ नफरत फैलाते हैं : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
ये दुनिया में आतंकवाद फैलाते हैं : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
ये नफरत, दंगा-फसाद और मारपीट करते हैं : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा

हमारे देश की एजेंसियां इतने गद्दार नहीं ढूंढ पाती हैं, जितनी इस जीत से पता चला है : शलभमणि त्रिपाठी, CM योगी के सूचना सलाहकार
देश के सामने गद्दारों की अलग-अलग श्रेणियां आई हैं : शलभमणि त्रिपाठी, CM योगी के सूचना सलाहकार
देशद्रोही के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए : शलभमणि त्रिपाठी, CM योगी के सूचना सलाहकार
इसने सीने में सांप लोटता है, जब गद्दारों के खिलाफ होती है : शलभमणि त्रिपाठी, CM योगी के सूचना सलाहकार
गद्दारों के खिलाफ हो रही थी और होती भी रहेगी : शलभमणि त्रिपाठी, CM योगी के सूचना सलाहकार

  • पाकिस्तान के समर्थन में नारे दुर्भाग्यपूर्ण : शलभमणि त्रिपाठी, CM योगी के सूचना सलाहकार
  • गद्दारों की तस्वीरें सामने आई हैं : शलभमणि त्रिपाठी, CM योगी के सूचना सलाहकार
  • ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए : शलभमणि त्रिपाठी, CM योगी के सूचना सलाहकार
  • सरकार ने मामले में सख्त एक्शन लिया है : शलभमणि त्रिपाठी, CM योगी के सूचना सलाहकार
  • भारत को हराने पर इन्हें खुशी क्यों होती है, क्योंकि इनके अंदर देशद्रोही प्रवृति है  : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • देश विरोधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • पाक की जमीन निर्दोषों के खून से भरी है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • अगर शरीर में कैंसर का फोड़ा है तो उसे छुपाना नहीं चाहिए, बल्कि पहचानना चाहिए : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • गैर मुस्लिम के खिलाफ जहर फैलाते हैं : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • इस सच्चाई को पूरे देश ने देखा है : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • पाकिस्तान की जीत इस्लाम की जीत नहीं है : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • पाकिस्तान की जीत एक स्पोर्ट्स और क्रिकेट की जीत है : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • कश्मीरियों पर बार-बार हमले होते हैं : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • आप क्या चाहते हैं कि कश्मीर वाले को कलम छोड़कर बंदूक छोड़ दे : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • मैच पाकिस्तान ने जीता है, लेकिन सजा कश्मीरियों को मिल रही है : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • हिम्मत है तो पाकिस्तान से बदला लीजिए : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • हिंदुस्तान जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा : बिलाल खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • हिंदुस्तान में कोई भी नमकहराम नहीं है : बिलाल खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • जो पटाखे फोड़ रहे हैं वे पेड हैं, यहां के लोग पटाखे नहीं फोड़ रहे हैं : बिलाल खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • विराट कोहली ने पाक के खिलाड़ियों को गले लगाया उसे आपलोग कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन शमी पर हमला कर रहे हैं : बिलाल खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • आप अपने हिसाब से किसी खिलाड़ी को पसंद या नापसंद करता है, उस पर ये थोपा नहीं जा सकता है : निलोफर मसूद, नेता, NC 
  • लोगों ने क्यों खुशियां मनाई? : निलोफर मसूद, नेता, NC 
  • लोगों की क्रिमिनल सोच को बदलने की जरूरत है : निलोफर मसूद, नेता, NC 
  • 70 साल के बाद भी देश के खिलाफ क्यों आवाज उठ रही है : निलोफर मसूद, नेता, NC 
  • भारत का दुश्मन देश है पाकिस्तान : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • जम्मू-कश्मीर के युवा विकास चाहते हैं : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • एनआईए ने देशविरोधी ताकतों को एक्सपोज किया है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • पाकिस्तान बाकी मुल्कों से एकदम अलग है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • 1971 की युद्ध में पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए थे : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अब आतंकवादियों को भेजकर भारत को नुकसान पहुंचा रहा है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • भारत से 4 बार पाकिस्तान हारा : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आतंकवाद फैला रहा है पाकिस्तान : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अगर भारत की हार पर पटाखे फोड़े गए हैं तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए :  गुरसिमरन, दिल्ली, दर्शक
  • एक हार जीत से कुछ नहीं होता है : गोल्डी सहगल, गाजियाबाद, दर्शक
  • मुट्ठी भर लोग देशविरोधी नारे लगा रहे हैं, इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए : गोल्डी सहगल, गाजियाबाद, दर्शक
  • जो कुछ भी हुआ वो शर्मनाक है :  योगेश सोनी, जबलपुर, दर्शक
  • देशद्रोह में शामिल लोगों से सरकार सुविधाएं छीन लेनी चाहिए :  योगेश सोनी, जबलपुर, दर्शक