/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/15/PALWALMOSQUE-15.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का हरियाणा के एक मस्जिद के साथ संबंधों का सनसनीखेज खुलासा किया है. एनआईए ने कहा कि हरियाणा के पलवल जिले में एक मस्जिद को लश्कर से मिले फंड से बनाया गया है. एनआईए का कहना है कि मस्जिद के इमाम मोहम्मद सलमान ने दुबई में स्थित एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान से 70 लाख रुपये लिए हैं. माना जा रहा है कि कामरान लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है और भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए फंड प्रदान करता है.
आतंकी फंडिंग मामले में मस्जिद के इमाम मोहम्मद सलमान सहित 3 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पलवल के उत्तावर गांव में खुलाफा-ए-रशीदीन मस्जिद में एनआईए ने 3 अक्टूबर को सर्च अभियान चलाया था. जिसके बाद इन मामलों का खुलासा हुआ है.
The Khulafa-e-Rashideen masjid at Uttawar village in Palwal district was searched by NIA officers on October 3, days after the agency arrested three men, including the Imam of the mosque, Mohammed Salman, in New Delhi in connection with terror-funding case. #Haryana
— ANI (@ANI) October 15, 2018
वहीं गांव के निवासियों ने कहा कि गांव में स्थित खुलाफा-ए-रशीदीन मस्जिद लश्कर-ए-तैयबा द्वारा फंड नहीं किया गया है जैसा एनआईए कह रही है. गांव के मुखिया रमेश प्रजापति ने कहा, 'जमीन कानूनी है और कई गांवों के लोगों ने मस्जिद के निर्माण के लिए फंड दिया था.'
एनआईए ने इस संबंध में सितंबर महीनें में ही दिल्ली से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें कश्मीर का एक हवाला कुरियर भी शामिल था. तीन लोगों में मस्जिद के इमाम मोहम्मद सलमान (52), मोहम्मद सलीम (62), श्रीनगर के सज्जाद अब्दुल वानी (34) शामिल थे. एजेंसी ने गिरफ्तार किए लोगों से एक करोड़ रुपये नगद और 43,000 रुपये की नेपाली मुद्रा और कई दस्तावेज बरामद किए थे.
एनआईए के अनुसार, विदेशों में पाकिस्तान स्थित फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) सदस्यों से दिल्ली में कई लोगों ने राशि प्राप्त की और इस राशि का उपयोग आतंकी गतिविधि के लिए किया गया.
और पढ़ें : नन रेप केस: आरोपी बिशप मुलक्कल को शर्तों के साथ केरल हाई कोर्ट ने दी जमानत
एफआईएफ का संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से माना जाता है. इसकी स्थापना 1990 में हाफिज मोहम्मद सईद ने की थी. हाफिज सईद 2008 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है.
Source : News Nation Bureau