/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/18/22-surjewala.jpg)
रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस नेता (फाइल फोटो- आईएएनएस)
कांग्रेस ने हरियाणा को 'अपराध का गढ़ (क्राइम हब)' बताते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस्तीफे की मांग की है।
गुरुवार को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों से कहा, 'खट्टर के कार्यकाल में हरियाणा अपराध का गढ़ बन गया है।'
उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि 'चूंकि खट्टर सरकार सो रही है' इसलिए राज्य में संगठित और असंगठित अपराध हो रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'हम यह दोहराते हैं कि अगर खट्टर हरियाणा की बेटियों के खिलाफ अपराध रोकने और यौन अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल हैं तो उन्हें एक दिन भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।'
कांग्रेस नेता ने यह टिप्पणी ऐसे समय कि है जब राज्य में दुष्कर्म की छह घटनाओं से हरियाणा सरकार कटघरे में खड़ी है। दुष्कर्म की इन घटनाओं में दो नाबालिग दलित लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना भी शामिल है।
हर्षिता के बाद हरियाणा की मशहूर गायिका ममता शर्मा की हत्या, खेत में मिला शव
सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'सच्चाई यह है कि जो राज्य बेटियों को बचाने की बात करता है, वहां सबसे ज्यादा दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं हो रहीं हैं।'
कांग्रेस नेता ने कहा कि खट्टर, जो कि राज्य के गृहमंत्री भी हैं, अपनी 'जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते' और दुष्कर्म की इन घटनाओं के लिए हम उन्हें और उनकी सरकार को जिम्मेदार ठहराएंगे।
सुरजेवाला मोदी सरकार द्वारा हरियाणा से शुरू की गई बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खट्टर के सत्ता संभालने के बाद हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं।
शर्मसार हुआ हरियाणा: खट्टर राज में सुरक्षित नहीं बेटियां, अब फतेहाबाद में गैंगरेप
उन्होंने कहा, '2016 में, हरियाणा में 1090 हत्याएं, 1189 दुष्कर्म के मामले, 191 सामूहिक दुष्कर्म, अपहरण और फिरौती के 4,019 मामले दर्ज किए गए। इस प्रकार प्रत्येक दिन के आधार पर औसतन तीन दुष्कर्म, तीन हत्याएं और अपहरण व फिरौती के 11 मामले हुए।'
सुरजेवाला ने कहा, 'वास्तव में, मौजूदा समय में हरियाणा में पूरे देश में औसतन सामूहिक दुष्कर्म की सबसे ज्यादा घटनाएं हुई हैं।'
हाल में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामलों पर सुरजेवाला ने कहा, 'हमने देखा कि कैसे एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, रोहतक में उनके शरीर को क्षत-विक्षत किया गया और हत्या की गई। दलित लड़की की सामूहिक हत्या और उनका क्षत-विक्षत शरीर भाजपा सरकार की विफलता की निशानी है।'
हरियाणा: जींद गैंंगरेप के आरोपी का शव बरामद, नाबालिग की बलात्कार के बाद हुई थी हत्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मोदी और उनकी सरकार यह कहकर पल्ला नहीं झाड़ सकती कि हरियाणा-दिल्ली सीमा खुली है और अपराधी आसानी से प्रवेश कर जाते हैं।'
उन्होंने कहा, 'अगर खट्टर और बीजेपी सरकार सामूहिक दुष्कर्म और दुष्कर्म की घटना पर रोक नहीं लगा सकती, तो उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।'
हरियाणा में चरमराई क़ानून व्यवस्था, इस्तीफा दे खट्टर सरकार: हुड्डा
Source : News Nation Bureau