/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/09/48-Dera-Saccha.jpg)
पंचकूला में हिंसा भड़काने के लिये हुई 5 करोड़ की फंडिंग
रेप मामले में 20 साल की सजा भुगत रहे गुरमीत राम रहीम के हेडक्वार्टर डेरा सच्चा सौदा की शुक्रवार को पूरे दिन तलाशी ली गई। सिरसा स्थित डेरा की शनिवार को भी तलाशी जारी रहेगी। इस बीच पंचकूला हिंसा मामले को लेकर दो गिरफ्तारियां हुई हैं।
गिरफ्तार हुये दोनों शख्स का नाम दानसिंह ओर अनभूत सिंह बताया जा रहा हैं। इन लोगों पर पंचकूला में हिंसा भड़काने के लिये पैसा खर्च कर उपद्रवी और भारी संख्या में लोग बुलाए जाने का आरोप है।
इससे पहले डेरा प्रमुख गुरमीत के खास 5 करोड़ रुपये चमकौर सिंह को डॉ. नैन के साथ मिलकर आगजनी की साजिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में हुई दोनों गिरफ्तारियां चंडीगढ़ से हुई है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने कहा, 'इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को फंडिंग से जुड़े कई राज की जानकारी मिलने की उम्मीद है।'
Haryana Police arrest 3 #DeraSachaSauda followers for hatching conspiracy of trying to help #RamRahim escape from Panchkula during agitation
— ANI (@ANI) September 9, 2017
गौरतलब है कि दो साध्वियों से दुष्कर्म मामले में पेशी से पहले ही डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह और उसके खास लोगों ने पंचकूला को जलाने की पूरी साजिश रच ली थी। सुनियोजित तरीके से दूसरे राज्यों से उपद्रवी और भारी संख्या में लोग बुलाए गए थे जिनके रहने-खाने, किराये का नकद भुगतान किया गया।
और पढ़ें: डेरा के सामने बड़ा सवाल, कौन संभालेगा जेल में बंद गुरमीत राम रहीम की विरासत?
Source : News Nation Bureau