/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/20/100-anilvij.jpg)
अनिल विज (फाइल फोटो)
ताजमहल पर जारी घमासान में अब हरियाणा के मंत्री अनिल विज भी कूद पड़े हैं।
अनिल विज ने ताजमहल को 'खूबसूरत कब्रिस्तान' बताया है। अनिल विज ने कहा, 'ताजमहल एक खूबसूरत कब्रिस्तान है। यही कारण है कि इसको अशुभ मानते हुए इसका मॉडल लोग अपने घरों में नहीं रखते हैं।'
इससे पहले अनिल विज ने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने ताजमहल को 'खूबसूरत कब्रिस्तान' कहा था।
#ताजमहल एक खूबसूरत कब्रिस्तान है ।
— ANIL VIJ (@anilvijminister) October 20, 2017
बता दें कि दो दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सासंद विनय कटियार ने ताजमहल के बारे में विवादित बयान देते हुए इसे शिव मंदिर बताया था। विनय कटियार ने कहा था, 'मुगलों ने हमारे देव स्थानों को तोड़ने का काम किया। ताजमहल हिंदू मंदिर है, वहां, देवी-देवताओं के सारे चिह्न हैं।'
विनय कटियार के अनुसार, 'वहां ऊपर से पानी टपकता है जो शिव लिंग पर टपकता था, उस शिव लिंग को हटा कर वहां मजार बना दी गई।'
यह भी पढ़ें: चिदंबरम का तंज, पीएम मोदी अंतिम रैली में करेंगे गुजरात चुनाव की घोषणा, आयोग ने दी है जिम्मेदारी
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक संगीत सोम ने हाल ही में ताजमहल को भारतीय संस्कृति पर धब्बा बताकर विवाद पैदा कर दिया था। हालांकि, बाद में संगीत सोम ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें ताजमहल से कोई परेशानी नहीं है कि लेकिन जिन्होंने उसे बनाया, उनका निशाना उन पर था।
इस बयान के एक दिन बाद ही योगी आदित्यनाथ ने सफाई दी कि वह संगीत सोम से इत्तेफाक नहीं रखते और ताजमहल तथा लाल किला भारतीय संस्कृति के हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें कैसे रोशनी और धूमधड़ाके के साथ मनी देश भर में दिवाली
HIGHLIGHTS
- अनिल विज ने कहा- ताजमहल का मॉडल अशुभ मानते हैं लोग
- बीजेपी विधायक संगीत सोम के विवादित बोल के बाद ताजमहल पर शुरू हुई थी बयानबाजी
Source : News Nation Bureau