जींद विधानसभा के उपचुनाव के आज नतीजे घोषित होंगे. मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और सुबह आठ बजे मतों की गिनती का काम शुरू होगा. अर्जुन स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं. रिटर्निंग ऑफिसर और सब-डिविशनल मजिस्ट्रेट वीरेंदर सेहरावत ने कहा कि मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए है. 10 सीसीटीवी कैमरों को लगाया जा चुका है. एक आधिकारिक बयान में सेहरावत ने कहा कि हर गेट पर कैमरा लगा दिए गए हैं और इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती कर दी गई है. अर्जुन स्टेडियम के पूरे कैंपस की कैमरे से निगरानी की जा रही है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. 14 टेबल को गिनती के लिए तैयार किया गया है.
सुपरवाइज़र और एक काउंटिंग असिस्टेंट वोटों की गिनती करेगा. स्ट्रांग रूम के बाहर पैरामिलट्री की कई जवान सुरक्षा में तैनात होंगे. उन्होंने कहा कि 13 राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी. जनरल ऑब्ज़र्वर सौरभ भगत की मौजूदगी में वोटों की गिनती होगी. मतदान में इस्तेमाल हुई ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया है. मशीने जिन्हें ईवीएम प्रशिक्षण के कार्य में प्रयोग किया गया, उन्हें ईवीएम वेयर हाऊस में रखा गया है.
बता दें कि हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर हुए बहुकोणीय उपचुनाव के लिए सोमवार को 1.72 लाख में से करीब 75 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस, इंडियन नैशनल लोकदल (आईएनएलडी) और नवगठित जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के लिए नाक का सवाल बन चुका है. उपचुनाव शांत तरीके से हुआ और कोई हिंसक घटना सामने नहीं आई.
और पढ़ें: मिशन यूपी पर अमित शाह ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- गठबंधन की सरकार में हर हफ्ते 6 प्रधानमंत्री होंगे
अगस्त 2018 में इनेलो से दो बार विधायक रहे हरि चंद मिड्ढा के निधन के कारण यह उपचुनाव हुआ. उनके बेटे बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं. जींद में 1.72 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं. 1.7 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग का लगभग 50 प्रतिशत और जाटों का लगभग 25 प्रतिशत वोट है.
इस चुनाव में चार मुख्य उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला (कांग्रेस), कृष्ण मिड्ढा (बीजेपी ), उम्मेद सिंह (इनेलो) और दिग्विजय चौटाला (जेजेपी) हैं.
Source : News Nation Bureau