Advertisment

IAS अशोक खेमका का फिर हुआ तबादला, 'ट्रांसफरमैन' नाम से हैं मशहूर

हरियाणा के चर्चित आईएएस ऑफिसर डॉ अशोक खेमका को एक बार फिर से ट्रांसफर लेटर दिया गया है। इस बार उनका ट्रांसफर खेल और युवा मामलों के विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
IAS अशोक खेमका का फिर हुआ तबादला, 'ट्रांसफरमैन' नाम से हैं मशहूर

आईएएस अधिकारी अशोक खेमका (फाइल)

Advertisment

हरियाणा के चर्चित आईएएस ऑफिसर डॉ अशोक खेमका को एक बार फिर से ट्रांसफर लेटर दिया गया है। इस बार उनका ट्रांसफर खेल और युवा मामलों के विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है।

प्रदेश में इस दौरान 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। बता दें कि हरियाणा के जिस विभाग में खेमका का ट्रांसफर हुआ है उस विभाग को हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज देख रहे हैं।

तबादले के की खबर के बाद आईएएस अशोक खेमका ने ट्वीट करके कहा है, 'बहुत सारे काम की तैयारी की थी, एक और ट्रांसफर की खबर मिली है, फिर से क्रैश लैंडिंग हो गई। निहित स्वार्थों की जीत हो गई। यह भी अस्थाई है और काम नए उत्साह और ऊर्जा के साथ जारी रहेगा।'

और पढ़ें: आश्रम के संचालक पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, मुकदमा दर्ज

बता दें कि अशोक खेमका की पहली पोस्टिंग 1993 में हुई थी, अब तक की नौकरी में उनकी ज्यादातर पोस्टिंग कुछ ही महीनों की रही है। इस दौरान करीब 8 पोस्टिंग ऐसी रहीं हैं जिसमें उनका कार्यकाल एक महीने या उससे भी कम रहा है।

अशोक खेमका की अब तक की सर्विस के दौरान करीब 51वीं बार ट्रांसफर किया जा चुका है। इसी वजह से खेमका 'ट्रांसफरमैन' नाम से भी जाने जाते हैं।

और पढ़ें: छेड़खानी से तंग आकर मां-बेटी ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग

Source : News Nation Bureau

IAS Haryana Transfer officer Ashok khemka
Advertisment
Advertisment
Advertisment