/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/13/69-honeypreet-vipasana.jpg)
विपासना
डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना इंसा पंचकुला पुलिस स्टेशन में पहुंची है। विपासना इंसा को पुलिस स्टेशन में हनीप्रीत इंसा के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।
इससे पहले विपासना को हरियाणा पुलिस ने 10 अक्टूबर को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि उस दिन विपासना इंसा खराब सेहत का हवाला देकर पूछताछ के लिए नहीं पहुंची थी।
इसके बाद आज (शुक्रवार, 13 अक्टूबर को) विपासना हरियाणा के सेक्टर 23 थाने में जांच में सहयोग के लिए पहुंची है। यहां स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम विपासना को हनीप्रीत के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।
Haryana: Dera Sacha Sauda chairperson Vipassana Insan reaches Panchkula police station, she will be questioned along with #HoneypreetInsan. pic.twitter.com/INjGgEUE89
— ANI (@ANI) October 13, 2017
साथ ही आज हनीप्रीत की रिमांड का आखिरी दिन है। संभव है आज पुलिस हनीप्रीत को कोर्ट में पेश करे।
जेपी इंफ्रा के निवेशकों को बड़ी राहत, दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau