हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

आईजीएमसी के प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने ‘मीडिया’ से बातचीत में बताया कि, ‘हरियाणा के मुख्यमंत्री को रात में सोने में समस्या थी और एहतियातन उन्हें यहां सामान्य जांच के लिए लाया गया. उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य है. 

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Manohar Lal Khattar

मनोहर लाल खट्टर( Photo Credit : फाइल )

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को रात को ठीक से नींद नहीं आने की शिकायत के बाद शनिवार को स्वास्थ्य जांच के लिए शिमला के एक अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिमला का दौरा कर रहे खट्टर की जांच इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल (आईजीएमसी) में हुई और सभी रिपोर्ट सामान्य हैं.

Advertisment

अस्पताल से बाहर आने पर खट्टर ने पत्रकारों से कहा, ‘कोई समस्या नहीं है.’ जब उनसे पूछा गया कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं और सांस लेने में समस्या तो नहीं थी, तो मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं बिल्कुल ठीक हूं.’ आईजीएमसी के प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने ‘मीडिया’ से बातचीत में बताया कि, ‘हरियाणा के मुख्यमंत्री को रात में सोने में समस्या थी और एहतियातन उन्हें यहां सामान्य जांच के लिए लाया गया. उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य है. 

यह भी पढ़ें-उद्धव सरकार का बड़ा फैसला- महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल खोलने की मंजूरी

आपको बता दें कि शनिवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का हरियाणा वापस लौटने का कार्यक्रम था, लेकिन उन्होंने वहीं पर सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की जिसके बाद उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक सीएम खट्टर की हालत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टर की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.

यह भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती बोलीं- Indo-Pak राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठ वार्ता की पहल करें, क्योंकि...

शुक्रवार को सीएम खट्टर ने दिवाली के मौके पर राज्यपाल से मुलाकात भी की थी. आपको बता दें कि सीएम खट्टर भी अगस्त महीने में कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो चुके थे. हालांकि दो सप्ताह तक क्वारनटीन रहने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.  

Source : News Nation Bureau

Manohar Lal Khattar admitted in Hospital Manohar Lal Khattar Haryana CM Manohar Lal Khattar CM Khattar Hospitalized
      
Advertisment