Advertisment

सीएम खट्टर ने कृषि मंत्री तोमर से की मुलाकात, कहा- दो-तीन दिन में निकलेगा हल

इस मुलाकात के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बात-चीत में बताया कि आने वाले एक-दो दिनों में इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा. आपको बता दें कि इसके बाद अब सीएम खट्टर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करने के लिए ज

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
narendra tomar with khattar

मनोहर लाल खट्टर ने नरेंद्र तोमर से की मुलाकात( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)

Advertisment

देश में कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों में बवाल जारी है. इस बीच शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने नये कृषि कानूनों को लेकर बातचीत की. इस मुलाकात के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बात-चीत में बताया कि आने वाले एक-दो दिनों में इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा. आपको बता दें कि इसके बाद अब सीएम खट्टर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करने के लिए जाएंगे.

नरेंद्र तोमर से मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने बताया कि, मेरे हिसाब से आने वाले 2-3 दिनों में कृषि बिलों को लेकर सरकार और किसानों के बीच प्रतिरोध खत्म हो सकता है. उन्होंने कहा कि किसानों के विरोध का समाधान चर्चा के माध्यम से निकलना चाहिए. 

सरकार और किसानों के बीच बना है गतिरोध
आपको बता दें कि पिछले लगभग एक महीने से केंद्र सरकार और किसानों के बीच कृषि कानूनों को लेकर लगातार गतिरोध बना हुआ है. किसान केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पर पिछले 24 दिनों से लगातार दिन-रात प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली की सीमा पर कई हजार किसान हरियाणा और पंजाब से आकर डेरा डाले हुए हैं. वहीं किसानों के आंदोलन को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का कहना है कि वह बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन किसानों की मांग है कि कृषि कानूनों को रद्द किया जाए तभी बातचीत के लिए वो बैठेंगे.

सरकार के लिखित प्रस्ताव के बाद भी नहीं मान रहे किसान
दिल्ली की सीमाओं पर पिछले लगभग एक महीने से डटे किसान सरकार की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं हो रहे हैं. उनका मानना है कि सरकार पहले कृषि कानूनों को रद्द करे उसके बाद वो बातचीत के लिए तैयार होंगे आपको बता दें कि इस दौरान किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन सभी का नतीजा ढाक के तीन पात ही रहे. किसान नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की जिसके बाद सरकार ने किसानों को लिखित में प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन किसानों ने उसे ठुकरा दिया. 

Source : News Nation Bureau

Khattar meets Tomar Manohar Lal Khattar farmer-protest farm-laws Narendra Tomar Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar Haryana CM ML Khattar
Advertisment
Advertisment
Advertisment