डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम सिंह के आरोपी करार दिए जाने के बाद हुई हिंसा के लिए हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वीकार कर लिया कि गलती हुई है। लेकिन उचित कार्रवाई की जा रही थी।
इस हिंसा में मारे गए 30 लोगों और कई घायलों के मामले में पत्रकारों के तीखे सवालों का जवाब देते हुए खट्टर ने कहा,' चूक की पहचान की गई है और हम उचित कदम उठा रहे हैं' उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं होना चाहिए था।'
खट्टर ने कहा,' कुछ लोगों ने अपनी जिंदगी खो दी और वाहनों को आग लगा दी गई, सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पंहुचाया गया। कुछ मीडिया चैनल की ओबी वैन को भीड़ ने नुकसान पहुंचाया।'
इसे भी पढ़ें: राम रहीम दोषी: डेरा समर्थकों की भारी हिंसा और आगजनी, 30 की मौत
उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने भी कानून को हाथ में लिया है, उन्हे सजा मिलेगी। हमने की आरोपियों को पहचान लिया है, जिन्होंने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई, उनमें कुछ लोगों को पकड़ भी लिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।' खट्टर ने कहा कि सरकार नुकसान का आकलन करेगी।
कैसे हजारों की संख्या में डेरा समर्थक पंचकुला पहुंच गए और क्या सरकार इसके लिए तैयार थी जैसे सवालों पर खट्टर ने कहा,' हम स्थिति से निपटने के लिए तैयार थे। हालांकि यह भीड़ बहुत ज्यादा थी...'
हालांकि धारा 144 लागू होने के बावजूद समर्थकों के पंचकुला पंहुचने के सवाल पर खट्टर ने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि इस सवाल को बार-बार पूछे जाने पर खट्टर ने कहा, 'जब ऐसे मामले आते हैं जहां आपको इतनी बड़ी संख्या में समर्थकों से निपटना होता है। हमने उन्हें रोकने की कोशिश की।' हाई कोर्ट से लगी फटकार पर खट्टर ने कहा, 'मुझे जवाब देना है और मैं दूंगा।'
हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 200 से ज्यादा घायल हो गए। दरअसल, दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम के भक्त हिंसा और उतर आए। देखते ही देखते पंजाब और हरियाण के कई इलाकों में डेरा समर्थकों ने हिंसा और आगजनी शुरू कर दी। मामला राजधानी दिल्ली तक जा पहुंचा।
इसे भी पढ़ें: 'जब्त होगी राम रहीम की संपत्ति, नीलामी से होगी नुकसान की भरपाई'
HIGHLIGHTS
- हिंसा को लेकर खट्टर ने स्वीकार कर लिया कि गलती हुई है
- खट्टर ने कहा, चूक की पहचान की गई है और हम उचित कदम उठा रहे हैं
Source : News Nation Bureau