हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 से 21 दिसंबर तक चलेगा। इसकी घोषणा गुरुवार को की गई।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि कैबिनेट ने सत्र के लिए जो तारीख तय की है, उसे मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट ने फैसला किया है कि एक दिसंबर से राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। मंत्री ने कहा कि हालांकि, प्रदेश में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन पहले की तरह जारी रहेगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS