BJP सांसद के तीखे सुर, आगामी चुनावों में 90 फीसदी सीटों पर हार जाएगी पार्टी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी ने एक बार फिर अपनी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी 90 फीसदी सीटें हार जाएगी।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी ने एक बार फिर अपनी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी 90 फीसदी सीटें हार जाएगी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
BJP सांसद के तीखे सुर, आगामी चुनावों में 90 फीसदी सीटों पर हार जाएगी पार्टी

बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी (फाइल फोटो)

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद राज कुमार सैनी ने एक बार फिर अपनी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी 90 फीसदी सीटें हार जाएगी।

Advertisment

राज कुमार सैनी ने कहा कि बीजेपी के पास न कोई 'इरादा' है और न ही 'सही नीतियां' हैं।

फरीदाबाद के तिगांओं गांव में 'लोकतंत्र बचाओ' रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बाते कहीं। बता दें कि पिछले कुछ समय से वे लगातार बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'बीजेपी के पास न ही कोई नीतियां हैं और न ही सही इरादा है। आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के टिकट पर लड़ने वाले 90 फीसदी लोग हारेंगे।'

इसके अलावा सैनी ने भारतीय राष्ट्रीय लोक दल पर भी निशाना साधा और कहा कि यह ऐसी पार्टी है जिसके नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और वह सत्ता में आना चाहती है।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की समस्या भाषण देने से हल नहीं की जा सकती है। इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना पड़ेगा।

बीजेपी सांसद ने गरीबों के मुद्दों को उठाने का भरोसा दिया है। पिछले कुछ समय से अपनी ही पार्टी की आलोचना करने के कारण वे काफी खबरों में रह चुके हैं।

बता दें कि हाल ही में उन्होंने एक रैली के दौरान बीजेपी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ने की भी घोषणा कर दी थी।

और पढ़ें: नीतीश ने BJP को चेताया, कहा-हमें इग्नोर करने वाले खुद इग्नोर हो जाएंगे

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election BJP Haryana BJP MP raj kumar Saini
      
Advertisment