सुषमा स्वराज के निधन के साथ ही मैंने अपनी बड़ी बहन को खो दिया : हरसिमरत

हरसिमरत ने ट्वीट किया, "आज भारत ने एक महान नेता, विश्व ने एक आर्दश इंसान और मैंने एक बड़ी बहन को खो दिया."

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
सुषमा स्वराज के निधन के साथ ही मैंने अपनी बड़ी बहन को खो दिया : हरसिमरत

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल(फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बुधवार को कहा कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से देश ने एक महान नेता और उन्होंने अपनी बड़ी बहन को खो दिया है. हरसिमरत ने ट्वीट किया, "आज भारत ने एक महान नेता, विश्व ने एक आर्दश इंसान और मैंने एक बड़ी बहन को खो दिया."

Advertisment

यह भी पढ़ें- Article 370 Effect: बेचैन पाकिस्‍तान वापस बुला सकता है अपना उच्‍चायुक्‍त

सुषमा के साथ ही अपनी और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व अपने पति सुखबीर बादल की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कहा, "पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के जाने से खाली हुई जगह को कभी नहीं भरा जा सकता. 'वाहेगुरु' उन्हें शांति दें और अपनी शरण में आश्रय दें."

साझा की गई तस्वीर में सुखबीर लाल रंग का पारंपरिक फुलकारी वाला हाथ का पंखा पकड़े और सुषमा और हरसिमरत हंसती हुई दिख रही हैं.

Source : आईएनएस

Sushma Swaraj Modi Modi Harsimrat Kaur BJP RIP Sushma Swaraj
      
Advertisment