हार्दिक पटेल गुरुवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एक लेटर लिखा। इसमें पटेल ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन को समर्थन देने के लिये आभार जताया।
हार्दिक ने नीतीश कुमार को गुजरात आने का न्योता भी दिया। लेटर में लिखा है, 'गुजरात में पटेल नवनिर्माण सेना करना चाहती है, नीतीश कुमार का अभिनन्दन।'
हार्दिक पटेल ने लेटर में लिखा, "आपने हमारे संघर्ष और आरक्षण की मांग का जो समर्थन किया, उसका मैं आभारी हूं। हमारा समाज देश के अलग-अलग राज्यों में, गुजरात में पाटीदारों के नाम से, महाराष्ट्र में मराठों के नाम से, राजस्थान में गुर्जर के नाम से जाना जाता है। हमारा समाज अपने संवैधानिक अधिकार आरक्षण की मांग कर रहा है। आपने जो हमारी मांग का समर्थन किया है, हम आपका अभिनंदन करते हैं कि आप गुजरात आएं। हम सार्वजनिक तौर पर आपका अभिनंदन करना चाहते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व में देश में सामाजिक न्याय की जड़ें और मजबूत होंगी। सांप्रदायिकता के खिलाफ आपका संघर्ष सराहनीय है।"
नीतीश कुमार ने हार्दिक पटेल के पाटीदार ओबीसी कोटे में आरक्षण की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन का समर्थन किया था।
Source : News Nation Bureau