हार्दिक का आरोप, कहा-ईवीएम पर चुनाव आयोग की राय अंतिम नहीं हो सकती, शिकायतों को अनसुना नहीं कर सकता EC

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग के दावे पर सवाल उठाए हैं।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
हार्दिक का आरोप, कहा-ईवीएम पर चुनाव आयोग की राय अंतिम नहीं हो सकती, शिकायतों को अनसुना नहीं कर सकता EC

ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग के दावे पर हार्दिक ने उठाए सवाल (फाइल फोटो)

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग के दावे पर सवाल उठाए हैं।

Advertisment

ईवीएम में हुई गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए पटेल ने कहा कि अगर कोई उम्मीदवार काउंटिंग को लेकर सवाल उठा रहा है तो चुनाव आयोग को उसकी मांग को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता ने कहा, 'चुनाव आयोग जो भी कह रहा है वह सर्वेसर्वा नहीं हो सकता। अगर किसी उम्मीदवार को ईवीएम से लेकर शिकायत है तो निश्चित तौर पर वीवीपैट से निकली पर्ची की फिर से गिनती की जानी चाहिए।'

गौरतलब है कि मतों की गिनती से पहले हार्दिक ने ब़ड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया था कि अहमदाबाद की सॉफ्टवेयर कंपनी ईवीएम से छेड़छाड़ की योजना बना रही है।

और पढ़ें: खोखला है पीएम मोदी का 'विकास मॉडल', गुजरात ने किया खारिज: राहुल

राज्य विधानसभा के मतों की गिनती से एक दिन पहले हार्दिक ने ट्वीट कर कहा था, 'अहमदाबाद की एक कंपनी 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मदद से 5,000 EVM मशीन के सोर्स कोर्ड से हेकिंग करने की तैयारी कर रही हैं।'

हार्दिक ने दावा किया था कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो बीजेपी के चुनाव जीतने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

मतगणना के बाद गुजरात में जहां बीजेपी को 99 सीटें मिली हैं वहीं कांग्रेस को 77। 182 सीटों वाले विधानसभा में सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 92 और यहां बीजेपी आसानी से सरका बनाती दिख रही है।

हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी की सीटों में कमी आई है वहीं वोटिंग फीसदी में इजाफा हुआ है। गुजरात में पिछले ढ़ाई दशक में ऐसा पहली बार हुआ है जब बीजेपी 100 सीटों से नीचे आ गई।

वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार हुआ है। हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस गुजरात में मजबूत विपक्ष के तौर पर उभरी है।

कांग्रेस के प्रदर्शन और आने वाले दिनों में बतौर विपक्ष उसकी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर हार्दिक ने कहा, 'हमें यह देखना होगा कि वह कैसे विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए लोगों के हितों की हिफाजत करते हैं।'

और पढ़ें: 5,000 EVM को हैक करने की तैयारी में अहमदाबाद की आईटी कंपनी: हार्दिक

HIGHLIGHTS

  • हार्दिक पटेल ने ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग के दावे पर सवाल उठाए हैं
  • पटेल ने कहा कि किसी उम्मीदवार की शिकायतों को अनसुना नहीं कर सकता आयोग

Source : News Nation Bureau

Hardik Patel election commission evm vvpat Gujarat Verdict
      
Advertisment