हार्दिक पटेल (ट्विटर)
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल और सीएम विजय रुपाणी के बीच नाराज़गी की ख़बर पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में जो अमित शाह के 'पैरों की जूती' बनकर रहता है उन्हें ही आगे बढ़ने का मौक़ा मिलता है।
हार्दिक पटेल ने ट्वीटर पर लिखा, 'भाजपा में सही लोगों को सम्मान नहीं दिया जाता लेकिन जो अमित शाह के पैरों की जूती बनकर रहता है उनको आगे किया जाता हैं।'
इतना ही नहीं पटेल समुदाय को आरक्षण देने के मसले को एक बार फिर से उठाते हुए हार्दिक ने लिखा, 'एक व्यक्ति को मनचाहा मंत्रीपद नहीं मिला तो नाराज़ हो जाते हैं तो फिर जिस युवा को सरकार की सिस्टम की ग़लती से रोज़गार नहीं मिलता तो क्या वो सरकार से नाराज़ नहीं हो सकता ???'
भाजपा में सही लोगों को सम्मान नहीं दिया जाता लेकिन जो अमित शाह के पैरों की जूती बनकर रहता है उनको आगे किया जाता हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 30, 2017
इससे पहले हार्दिक पटेल ने गुजरात सरकार में महत्वपूर्ण विभाग नहीं दिए जाने से नाराज उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की सलाह दी थी।
नितिन पटेल ने 10 विधायकों के साथ पार्टी छोड़ने की बात को बताया गलत
उन्होंने कहा था कि, 'अगर बीजेपी वर्षों तक पार्टी के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले नितिन पटेल जैसे वरिष्ठ नेता का ध्यान नहीं रख सकती, तो नितिन पटेल को पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए।'
हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद में कहा, 'अगर वह (नितिन पटेल) और अन्य 10 विधायक पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल होते हैं तो मैं और मेरे समर्थक पार्टी में नितिन पटेल का स्वागत करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व से बातचीत करने के लिए तैयार हैं।'
हालांकि गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने न्यूज़ स्टेट के साथ बातचीत में साफ़ कर दिया है कि वो 10 विधायकों के साथ पार्टी छोड़ने पर विचार नहीं कर रहे हैं। लेकिन जब उनसे ये पूछा गया कि क्या वो हार्दिक पटेल से मुलाक़ात करेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं घर पर हूं मुझसे अगर कोई मिलना चाहे तो मिल सकता है।
हार्दिक पटेल ने कहा- 10 विधायक के साथ इस्तीफा देकर नितिन पटेल कांग्रेस में हो जाए शामिल
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us