बिहार में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिहार के सीमा क्षेत्र से पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने संयुक्त छापेमारी कर एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया।

बिहार के सीमा क्षेत्र से पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने संयुक्त छापेमारी कर एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सुकमा में नक्सली ठिकानों पर पुलिस ने मारा छापा, 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया

हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार (फाइल फोटो)

बिहार के शिवहर और मुजफ्फरपुर जिला के सीमा क्षेत्र से पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शनिवार को संयुक्त छापेमारी कर एक हार्डकोर नक्सली लाल बाबू सहनी उर्फ भास्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सली पर 24 से ज्यादा नक्सली मामले दर्ज हैं। शिवहर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने शनिवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का स्वयंभू एरिया कमांडर लाल बाबू किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा है और शिवहर-मुजफ्फरपुर जिले की सीमा पर छिपा हुआ है। 

Advertisment

और पढ़ें: ओडिशा में भारी बारिश के बाद उफान पर बैतरणी नदी, अगले 24 घंटों में अलर्ट पर ये राज्य, जानें मौसम का हाल

पुलिस और एसटीएफ ने इसी आधार पर छापेमारी कर उसे एक गांव से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के कोरिया गांव निवासी गिरफ्तार नक्सली सहनी की तलाश मुजफ्फरपुर, शिवहर, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी जिला पुलिस को काफी लंबे समय से थी। पुलिस सहनी से पूछताछ कर रही है। 

Source : IANS

Bihar bihar police naxal
      
Advertisment