Azadi Ka Amrit Mahotsav: पीएम मोदी ने शुरू किया 'हर घर तिरंगा' अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत देशवासियों से 'हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लेने की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'तिरंगा दिवस' के मौके पर ये अपील की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत देशवासियों से 'हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लेने की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'तिरंगा दिवस' के मौके पर ये अपील की.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Photo Credit : File/News Nation)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत देशवासियों से 'हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लेने की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'तिरंगा दिवस' के मौके पर ये अपील की. हर घर तिरंगा अभियान का मकसद देश के हरेक नागरिक के दिल में देशभक्ति को बढ़ावा देना है. इस बीच स्वतंत्रता सेनानियों के घरों की पहचान करके 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत पुलिस बैंड की धुन बजाई जाएगी. छात्रों, एनसीसी कैडेटों और एनएसएस स्वयंसेवकों की प्रभात फेरियां भी निकलेंगी.

13-15  अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपनी बात रखते हुए लिखा, 'इस वर्ष, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, आइए हम हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करें. 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराएं या अपने घरों में प्रदर्शित करें. यह आंदोलन राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगा.'

तिरंगा से जुड़े ऐतिहासिक दस्तावेजों को पीएम ने किया साझा

इससे पहले, पीएम मोदी ने झंडा दिवस के मौके पर ऐतिहासिक दस्तावेजों को साझा किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आज 22 जुलाई के दिन का हमारे इतिहास में विशेष महत्व है. 1947 में आज ही के दिन हमारे राष्ट्रीय ध्वज को अंगीकार किया गया था. हमारे तिरंगे से जुड़ी समिति और पंडित नेहरू द्वारा फहराए गए पहले तिरंगे सहित इतिहास से कुछ दिलचस्प बातें शेयर कर रहा हूं.' उन्होंने आगे लिखा, 'आज, हम उन सभी लोगों के महान साहस और प्रयासों को याद करते हैं, जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का सपना देखा था, जब हम औपनिवेशिक शासन से लड़ रहे थे. हम उनके विजन को पूरा करने और उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.'

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान के बारे में जानकारी दी और लिखा, 'हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा न सिर्फ हर देशवासी को एकता के सूत्र में पिरोता है बल्कि हमारे अंदर राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव को और प्रबल भी करता है. 22 जुलाई 1947 के ही दिन तिरंगे के वर्तमान स्वरूप को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाने की घोषणा हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आजादी के इस अमृत महोत्सव में #HarGharTiranga अभियान की शुरुआत की गयी है. इस अभियान से देशभर में लगभग 20 करोड़ घरों पर तिरंगे फहराये जाएँगे, जो हर नागरिक विशेषकर युवाओं के मन में देशभक्ति की अखंड ज्योति को और अधिक प्रखर करने का काम करेगा. मैं सभी से अपील करता हूं कि 13 से 15 अगस्त तक सभी अपने घरों पर तिरंगा फहराकर इस अभियान से जुड़ें. इससे हमारी युवा पीढ़ी में हम तिरंगे के प्रति सम्मान और जुड़ाव को और बढ़ा पाएंगे साथ ही स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले वीरों का त्याग उन्हें बता पायेंगे.'

HIGHLIGHTS

  • हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत
  • पीएम मोदी ने की हर घर तिरंगा फहराने की अपील
  • गृहमंत्री बोले-हम अखंड देशभक्ति की ज्योति जलाते हैं
azadi-ka-amrit-mahotsav har-ghar-tiranga हर घर तिरंगा आजादी का अमृत महोत्सव
Advertisment