हापुड़ लिंचिंगः पीड़ित की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

हापुड़ लिंचिंग मामले में पीड़ित की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज (सोमवार) को सुनवाई करेगा।

हापुड़ लिंचिंग मामले में पीड़ित की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज (सोमवार) को सुनवाई करेगा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
हापुड़ लिंचिंगः पीड़ित की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

हापुड़ लिंचिंग मामले में पीड़ित की याचिका पर सुप्रीम कोर्टआज (सोमवार) को सुनवाई करेगा। इस मामले में पीड़ित समयुद्दीन ने याचिका दायर कर अपील की है कि कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच कराई जाए।

Advertisment

एसआईटी जांच की मांग के अलावा मामले का ट्रायल उत्तर प्रदेश से बाहर करवाए जाने की भी मांग की गई है। याचिका में आरोपियों की ज़मानत रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि मजिस्ट्रेट के सामने गवाह का बयान दर्ज हो और आरोपियों की शिनाख़्त परेड कराई जाए।

इस महीने की शुरुआत में आरोपी ने ख़ुफ़िया कैमरे पर लिंचिंग में शामिल होने की बात क़बूली थी साथ ही उसने ये भी बताया था कि किस तरह कोर्ट में ग़लतबयानी कर उसे ज़मानत मिल गई। पड़ताल में पुलिस जांच में भी कई खामियां नज़र आई थीं। पुलिस एफआईआर में इसे रोड रेज का मामला बताया गया था।

और पढ़ेंः हापुड़ लिचिंग: पीड़ित परिवार का आरोप, पुलिस छिपा रही है जांच रिपोर्ट

आपको बता दें कि पिलखुआ के बछेड़ा गांव में 18 जून को किसी बात को लेकर एक बाइक सवार से झगड़ा हुआ। जिसके बाद में बाइक सवार ने फोन कर अपने दोस्तो को घटना स्थल पर बुला कर क़ासिम और समयुद्दीन की पिटाई कर दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।

Source : News Nation Bureau

Dipak Misra Shamsuddin Uttar Pradesh Special Investigation Team Supreme Court Chief Justice Of India Hapur lynching case
Advertisment