आज देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) मना रहा है. इस मौके पर पूरा भारत देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है. हर बार की तरह इस बार भी इंडिया गेट (India Gate) पर भव्य परेड का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही तमाम बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियों ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने ट्विट करते हुए कहा, भारत के सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं .. जय हिंद.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी है. योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई. उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागृत करता है. आइए, 'हम भारत के लोग' आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को साकार करने हेतु संकल्पित हों. जय हिंद.'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विट करते हुए लिखा, गणतंत्र दिवस के अवसर पर आप सभी को बधाई एवं शुभकामनायें. आज हम सबको अपनी आजादी, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेना है. राज्य में आपसी भाईचारा, सद्भाव एवं शान्ति बनाये रखना है. शान्ति और सद्भाव में ही समृद्धि और प्रगति है.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'गणतंत्रदिवस की आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि प्रदेश और देश की खुशहाली एवं तरक्की के लिए अपनी सम्पूर्ण शक्ति तथा ऊर्जा के साथ अपने-अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. प्राण-प्रण से देश की सेवा करेंगे. जय हिन्द! जय भारत!
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
गणतंत्र दिवस के मौके पर अभिनेता जॉन अब्राहम भी अलर रंग में नजर आए.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस और एक 'असाधारण संविधान' के लागू होने का उत्सव है जिसने भारत को 'विश्व में सबसे बड़े संप्रभु लोकतंत्र' के तौर पर स्थापित किया. मैं ऐसे देश को शुभकामनाएं देना चाहता हूं, भारत मेरे दिल के बहुत करीब है.
Source : News Nation Bureau