1st January: सिर्फ नए साल का जश्न ही नहीं, 1 जनवरी के दिन घटी हैं ये बड़ी घटनाएं

1 जनवरी, 1978 को एयर इंडिया का एक विमान 213 यात्रियों के साथ समु्द्र में समा गया था.

1 जनवरी, 1978 को एयर इंडिया का एक विमान 213 यात्रियों के साथ समु्द्र में समा गया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
air india

एयर इंडिया का विमान( Photo Credit : Air India)

एक और साल बीत गया और देखते-देखते 2021 आ गया. यूं तो नए साल में शोर शराबा, हल्ला गुल्ला और जश्न का माहौल होता है, लेकिन इतिहास में साल के पहले दिन एक दुखद घटना भी दर्ज है. वर्ष 1978 में एयर इंडिया का एक विमान आज ही के दिन 213 यात्रियों के साथ समु्द्र में समा गया था.

Advertisment

सम्राट अशोक नाम का यह बोइंग 747 विमान बंबई (अब मुंबई) के अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ क्षण बाद ही किसी यांत्रिक खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार लोगों में 190 यात्री और चालक दल के 23 सदस्य थे.

घटना के फौरन बाद यह आशंका जताई गई कि यह किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है, लेकिन समुद्र से मिले विमान के मलबे की जांच से यह साफ हो गया कि यह एक हादसा था और यह किसी हमले या साजिश का शिकार नहीं हुआ.

आइए जानते हैं देश-दुनिया के इतिहास में दर्ज साल के पहले दिन की घटी घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा-

1664: शिवाजी महाराज ने सूरत अभियान की शुरूआत की.

1804: हैती ने फ्रांस से अपनी आजादी का ऐलान किया.

1862: भारतीय दंड संहिता और अपराध प्रक्रिया संहिता को लागू किया गया. इसे 6 अक्तूबर 1860 को मंजूरी दी गई थी.

1880: मनी आर्डर प्रणाली की शुरूआत.

1925: अमेरिका के टेलीफोन और टेलीग्राफ की शोध शाखा के रूप में ‘बेल लेबोरेटरीज' की स्थापना.

1948: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की शिकायत की कि वह कश्मीर घाटी में हमलावरों को भेज रहा है.

1959: फिदेल कास्रो के नेतृत्व में बागी लड़ाकों ने क्यूबा के तानाशाह फ्लुजेंसियो बतिस्ता का तख्ता पलट दिया और उसे वहां से भागना पड़ा.

1978: एयर इंडिया का विमान दुर्घटनग्रस्त होकर समुद्र में गिरा.

1984: छोटे से संपन्न एशियाई देश ब्रुनेई ने ब्रिटेन से आजादी का ऐलान किया. अपने तेल और प्राकृतिक गैस भंडार के चलते दो लाख की आबादी वाला यह देश हर वर्ष अरबों डॉलर कमाता है और पूरे एशिया में इसकी प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है.

1992: नये साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाते हुए मुंबई में जहरीली शराब पीने से कम से कम 91 लोगों मौत हो गई.

2011: ओपरा विनफ्रे नेटवर्क की शुरूआत.

Source : Bhasha

New Year 1st January History History of 1st January Happy new year 2021 New Year 2021
Advertisment