Happy New Year 2019: पूरी दुनिया में नए साल का आगाज, देखें जश्न की तस्वीरें और VIDEOS

साल 2018 बीतने में अब कुछ ही समय बाकी है ऐसे में भारत समते पूरी दुनिया में नए साल (2019) के स्वागत के लिए लोग खासा उत्साहित दिख रहे है.

साल 2018 बीतने में अब कुछ ही समय बाकी है ऐसे में भारत समते पूरी दुनिया में नए साल (2019) के स्वागत के लिए लोग खासा उत्साहित दिख रहे है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Happy New Year 2019: पूरी दुनिया में नए साल का आगाज, देखें जश्न की तस्वीरें और VIDEOS

Happy New Year 2019 (फोटो : ANI)

साल 2018 ने अलविदा कह दिया है साथ नई उमंग और उम्मीद के साथ नए साल (Happy New Year 2019) का भी आगाज हो चुका है. भारत समेत पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबा नजर आ रहा है. हर वर्ग के लोग इसे अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे है. घर से लेकर होटल्स तक को नए साल के रंग में रंगे हुए है. यहां आपको बता दें कि सबसे पहले नए साल की शुरुआत न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड से हुई है . इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आतिशबाज़ी के साथ नए साल का स्वागत किया गया. इसके अलावा नए साल पूरी दुनिया में खास अंदाज में नए साल का जश्न मनाया गया.

Advertisment

वहीं भारत में भी गोवा, शिमला, दिल्ली और मुंबई समेत बेंगलुरू में लोगों में नए साल (न्यू इयर) को लेकर खासा उत्साहित देखा गया. ,साथ ही नए साल के जश्न को देखते हुए प्रशासन ने भी जगह-जगह कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किया है.

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में लोगों ने आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया है. यहां पूरा आसमां रंग-बिरंगे पटाखों की रोशनी से रंगा दिखा.

happy new year new year celebration new year 2019 happy new year 2019
      
Advertisment