PM Modi Birthday: क्यों इस कदर पॉपुलर हो रहे PM मोदी, जानें 2 बड़ी वजह...

क्यों पीएम मोदी दुनियाभर में लगातार मशहूर हो रहे हैं. आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर ऐसे 2 वजहों को जानेंगे...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
pm-modi

pm-modi( Photo Credit : social media)

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. बीते कुछ सालों में एक बड़े राजनीतिक ब्रांड के तौर पर उभरे मोदी, दुनियाभर में जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे हैं. न सिर्फ इतना बल्कि, विश्वभर के दर्जन भर से ज्यादा देश, जिसमें रूस, अमेरिका, ग्रीस, फ्रांस सहित अन्य बड़े देश शामिल हैं उन्हें अबतक सर्वोच्च या समानांतर नागरिक सम्मान से नवाज चुके हैं. ऐसे में दुनियाभर में पीएम मोदी का डंका बज रहा है. मॉर्निंग कंसल्ट की द्वारा प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट में भी इसका दावा करती है, जहां पीएम मोदी को वर्ल्ड टॉप 22 लीडर्स में से पहला स्थान मिला है...

Advertisment

दरअसल बीते कुछ सालों में पीएम मोदी की सिर्फ लोकप्रियता ही नहीं, बल्कि स्वीकार्यता के साथ-साथ सम्मान भी बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में यहां सवाल है कि आखिर क्यों पीएम मोदी इस कदर मशहूर होते जा रहे हैं, क्यों उन्हें आज पूरी दुनिया उनका इतना सम्मान कर रही है. चलिए जानते हैं...  

1. कब-कहां-क्या बोलना है: 

पीएम मोदी के बोलने का अंदाज ही उनकी इस कदर पॉपुलैरिटी के पीछे की मुख्य वजह है. उन्हें अच्छी तरह मालूम है कि किस जगह-कैसे बात करनी है. जब कभी वो संबोधन करते हैं, तो सीधा दिश और दुनिया के दिलों को छूता है. वो अपने हर संबोधन में लोगों को पर्सनल टच जरूर देते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उनसे जल्द से जल्द जुड़ जाते हैं. 

2. भाई-भतीजावाद से दूर:

पीएम मोदी राजनीतिक जीवन के शिखर पर हैं, बावजूद इसके उन्होंने अबतक परिवारवाद से खुद को बचाए रखा है. यानि उन्होंने कभी-कहीं भी अपने परिवार वालों को सामान्य नागरिक से बढ़कर कुछ नहीं समझा. हालांकि कई पार्टियां कई बार उनपर परिवारवाद का आरोप लगा चुकी है, मगर फिर भी उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं है. ऐसे में पीएम मोदी की छवी देश की जनता की नजरों में बहुत साफ-सुथरी है. यही वजह है कि उन्हें भारी जनसमर्थ प्राप्त है. 

Source : News Nation Bureau

PM Modi Visit PM Narendra Modi PM Modi Birthday
      
Advertisment